IND vs SA: दूसरी पारी में 266 रन बनाकर ऑलआउट हुए टीम इंडिया, साउथ अफ्रीका को दिया 240 रनों का लक्ष्य

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में फ्रीडम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जारी है। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क: जोहानबर्ग के वांडरर्स में दूसरे टेस्ट मैच तीसरे दिन भारत ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया है। दूसरी पारी में भारतीय टीम 60.1 ओवर बल्लेबाजी कर 266 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में टीम इंडिया ने 202 रन बनाए थे। वहीं साउथ अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए थे। भारतीय टीम वांडरर्स के मैदान पर आज तक एक भी मैच नहीं हारी है। इस मैदान में भारत ने अभी तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से 2 में टीम ने जीत दर्ज की है, 3 मैच ड्रॉ रहे। 

वांडरर्स में चौथी पारी में सबसे सफल चेज: 

Latest Videos

310 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका 2011/12
292 रन - ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका 2005/06
217 रन - साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड 2005/06  

हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर ने खेली उपयोगी पारियां 

भारत के लिए अंत के ओवरों में हनुमा विहारी ने बेहद उपयोगी पारी खेली। 47.66 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 84 गेंदों में 40 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। हनुमा विहारी के कारण ही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को लड़ने लायक लक्ष्य देने में कामयाब रही। विहारी के अलावा भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को मजबूती दी। उन्होंने केवल 24 गेंदों में 28 रन बनाकर टीम की बढ़त में इजाफा किया। उन्होंने 117 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए पारी में 5 चौके और 1 छक्का जमाया। 

5 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा, 3 खाता भी नहीं खोल सके  

एक समय मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही भारतीय टीम लगातार झटकों के बाद बैकफुट पर आ गई है। 154 रनों पर भारत 2 विकेट खोकर मजबूत स्थिति में था। 184 तक आते-आते टीम ने छह विकेट खो दिए। पहले दिन के दोनों नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे अर्धशतक जमाकर आउट हुए। वहीं ऋषभ पंत (शून्य), अश्विन (16 रन), मोहम्मद शमी (शून्य), जसप्रीत बुमराह (7 रन) और मोहम्मद सिराज (शून्य) कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। टीम के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। वहीं 3 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके। 

रबाडा ने फिर किया कबाड़ा 

भारतीय टीम एक समय 2 विकेट पर 154 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन उसके बाद कगिसो रबाडा ने 12 रनों के अंतराल में ही एक के बाद एक तीन झटके देते हुए मैच में साउथ अफ्रीकी की वापसी कराई। पहले 155 के स्कोर पर रहाणे को वेरेने के हाथों कैच कराया। इसके बाद 163 के स्कोर पर पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। खाते में चार रन ही जुड़े थे कि 167 के स्कोर पर पंत को वेरेने के हाथों कैच कराकर रबाडा ने टीम इंडिया को संकट में डाल दिया। 

पुजारा ने 7 पारियों के बाद जमाया अर्धशतक 

चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 32वां अर्धशतक जमाकर आउट हुए। पुजारा ने 7 पारियों के बाद उन्होंने टेस्ट फिफ्टी जमाई है। उन्होंने 61.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 86 गेंदों में 53 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए।  पुजारा-रहाणे के बीच शतकीय साझेदारी ने भारत को मजबूती दी। 

अजिंक्य रहाणे की शानदार बल्लेबाजी 

पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक जमाया। 74.36 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस पारी में उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। रहाणे को कगिसो रबाडा ने वेरेन के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

जल्दी आउट हुए दोनों ओपनर्स 

कप्तान केएल राहुल के रूप में भारत को 24 रनों पर पहला झटका लगा। राहुल ने 21 गेंदों में 8 रन बनाए। राहुल को मार्को जेन्सन ने मार्करम के हाथों कैच करवाकर आउट किया। भारत के खाते में 20 रन ही जुड़े थे कि दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल (23 रन) 44 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा। मयंक को ओलिवियर ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: रबाडा ने फिर किया भारत का कबाड़ा, 12 रनों के अंतराल में 3 झटके देकर कराई साउथ अफ्रीका की वापसी

ICC Rankings: गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह ने मारी 3 स्थानों की छलांग, टॉप-10 में दो भारतीय

IND vs SA: लगातार झटकों के बाद भारत बैकफुट पर, साउथ अफ्रीका पर 161 रनों की बढ़त

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी