IND vs SA: भारत के 'ठाकुर' की धमाकेदार गेंदबाजी,सा. अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले भारतीय बने

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच जोहानबर्ग के वांडरर्स में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर आ गया है। मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने धमाकेदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया। पहली पारी में भारतीय गेंदबाजी के स्टार शार्दुल ठाकुर रहे। उन्होंने 17.5 ओवर में 61 रन देकर 7 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी फेंके। शार्दुल के कारण ही मेजबानी टीम अपनी पारी को अधिक लंबा नहीं ले सके नहीं तो भारत के लिए संकट खड़ा हो जाता। 

Latest Videos

शार्दुल ठाकुर भारत की ओर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड उनके साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज था। साउथ अफ्रीका के 2015-16 के भारत दौरे पर अश्विन ने नागपुर टेस्ट में एक पारी में 66 रन देकर 7 अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट किया था।  

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (एक पारी में): 

7/61 शार्दुल ठाकुर, जोहानसबर्ग 2021/22
7/66 आर. अश्विन, नागपुर 2015/16
7/87 हरभजन सिंह, कोलकाता 2004/05
7/120 हरभजन सिंह, केप टाउन 2010/11 

जोहानसबर्ग के वांडरर्स में एक पारी के दौरान 7 विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज था। कुंबले ने 1992-93 के दौरे पर 53 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 

वांडरर्स में भारत की ओर से एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज-

7/61 - शार्दुल ठाकुर 2021/22 
6/53 - अनिल कुंबले 1992/93
5/104 - जवागल श्रीनाथ 1996/97
5/40 - एस श्रीसंत 2006/07
5/54 - जसप्रीत बुमराह 2017/18
5/29 - मोहम्मद शमी 2017/18

पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने बनाए 229 रन  

साउथ अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 229 रन बनाए हैं। पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम ने भारत पर 27 रनों की बढ़त हासिल की है। भारत ने पहले पारी में 202 रन बनाए थे। शार्दुल के सात विकेट के अलावा भारत की ओर से मोहम्मद शमी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं जसप्रीत बुमराह के खाते में 1 विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत ने पहली पारी में बनाए 85/2, साउथ अफ्रीका पर 58 रनों की बढ़त

Under 19 World Cup 2022 पर कोरोना का साया, इस टीम के 4 क्रिकेटर Corona Positive

IND vs SA 2nd Test Day-1: भारत के 34वें टेस्ट कप्तान बने केएल राहुल, 13वां अर्धशतक जमाकर बनाया ये खास रिकॉर्ड

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल