IND vs SA Final match: भारत- साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच बारिश से रद्द, सीरीज 2-2 से ड्रा

India vs South Africa final T20I: भारत आज, रविवार (19 जून) को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पांच मैचों की सीरीज के 5वें और फाइनल टी20 मुकाबले में मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ना था। लेकिन बारिश की वजह से अंतिम मैच नहीं हो सका। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज 2-2 से ड्रा हो गया है। पांचवां मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा और सीरीज को ड्रा मान लिया गया। सीरीज ड्रा होने के बाद दोनों टीमों को ट्राफी साझा करना पड़ा है। हालांकि, टॉस के बाद तीन ओवर्स का मैच भी हुआ। लेकिन बारिश की वजह से आउट फिल्ड गिला होने की वजह से विशेषज्ञों ने मैच रद्द करना ही मुनासिब समझा।

बारिश शुरू होने के पहले टॉस के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन 3.3 ओवर्स का ही खेल हो सका और तेज बारिश होने लगी। भारतीय बल्लेबाजों का शुरूआत बेहद खराब रहा। 3.3 ओवर्स में दो विकेट गंवाकर भारत 28 रन बना सका था। केशव महराज की कप्तानी में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के गेंदबाजों ने शुरूआत दो झटकों से भारत को दबाव में ला दिया था। 

Latest Videos

दरअसल, भारतीय टीम फाइनल मुकाबले (5th T20I) में जीतकर यह सीरीज अपने नाम करना चाहती थी। शुरुआत के दो मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने भारत को हराया था। वहीं पिछले दो मुकाबलों में भारत की टीम ने शानदार वापसी की और साउथ अफ्रीका को पटखनी दी। ऐसे में अंतिम मुकाबला काफी दिलचस्प होने की संभावना थी जिस पर बारिश ने पानी फेर दिया।

अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों के बीच रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात की जाए, तो दोनों टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले अब तक खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 11 मैच में जीत दर्ज की है। तो साउथ अफ्रीका को केवल 8 मुकाबलों में जीत मिल पाई है। दोनों टीमों शुक्रवार को हुए मुकाबले हुए मुकाबले में भारत ने 82 रनों के सबसे बड़े मार्जिन से साउथ अफ्रीका को हराया था।

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की खासियत

- बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बात की जाए तो यह स्टेडियम 1969 में बनाया गया था। जिसकी दर्शक क्षमता 40000 है। फाइनल मुकाबले में इसके खचाखच भरे रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।

- इस मैदान की पिच की बात की जाए तो यहां की बाउंड्री छोटी है और आउटफील्ड भी बहुत तेज है जो गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों के लिए ही बेहद फायदेमंद है।

- रविवार को बेंगलुरु के मौसम में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। यहां 56% चांस बारिश होने के हैं। ऐसे में अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर सीरीज का विजेता घोषित किया जाएगा।

- इस मैच मैदान पर सबसे ज्यादा 202 रन भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 मैच में बनाए गए थे। वहीं सबसे कम स्कोर यहां 129 रन श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में बनाया गया था।

ये भी देखें : IND vs SA T20I match: दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी, आवेश खान की गेंदबाजी से जीता भारत

नोट कर लें तारीख! इस दिन एक साथ खेलेंगे भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, 15 साल से नहीं खेला कोई फ्रेंडली मैच

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh