साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) ने टीम इंडिया (Team India) को तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में रविवार को 4 रनों से हरा दिया। प्रोटियाज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
स्पोर्ट्स डेस्क: "घूम लिए हो तो अब घर आ जाओ" कुछ ऐसे ही कमेंट भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा किए जा रहे हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) ने टीम इंडिया (Team India) को तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में रविवार को 4 रनों से हरा दिया।
प्रोटियाज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। भारतीय टीम के इस खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। फैंस लगातार खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं। साउथ अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम सिर्फ एक टेस्ट मैच जीत पाई। भारत को इससे पहले टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
एक यूजर ने टीम की आलोचना करते हुए कहा, "ये सिर्फ कागज के शेर हैं मैदान पर सब ढेर हैं।" एक यूजर ने लिखा, "इतने बड़े-बड़े स्टार टीम में थे और सीरीज में एक भी मैच नहीं जीत पाए।" एक यूजर ने लिखा, "दीपक चाहर गेंदबाज होकर बल्लेबाज कर सकता है और हमारे बल्लेबाजों से रन नहीं बनाए जाते।" एक यूजन ने लिखा, "एक बार फिर से दिल तोड़ देने वाली हार।"
288 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 49.2 ओवर में 283 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत की ओर से विराट कोहली (65 रन) टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा ओपनर शिखर धवन (61 रन) ने महत्वपूर्ण पारियां खेलीं। अंत के ओवर्स में दीपक चाहर की 54 रनों की तूफानी पारी ने मैच में रोमांच जरूर पैदा किया लेकिन वे टीम की हार नहीं टाल सके।
इससे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया था। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 10 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (124 रन) ने शानदार शतक जमाया था। उन्होंने अपने वनडे करियर का 17वां शतक जमाया। भारत के खिलाफ डिकॉक का बल्ला जमकर आग उगलता है उन्होंने 17 में से 6 शतक तो भारत के खिलाफ ही जमाए हैं।