IND vs SA: वनडे क्रिकेट में पहली बार किसी स्पिनर ने विराट कोहली को नहीं खोलने दिया खाता

Published : Jan 21, 2022, 04:04 PM ISTUpdated : Jan 21, 2022, 04:05 PM IST
IND vs SA: वनडे क्रिकेट में पहली बार किसी स्पिनर ने विराट कोहली को नहीं खोलने दिया खाता

सार

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है। इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) बिना खाता खोले शून्य पर ही आउट हो गए। 

विराट के साथ वनडे क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा

वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब विराट कोहली को शून्य के स्कोर पर किसी स्पिनर ने आउट किया है। भारतीय मूल के साउथ अफ्रीकी स्पिनर केशव महाराज ने विराट को खाता भी नहीं खोलने दिया और जीरो पर ही आउट कर दिया। केशव की गेंद पर विराट कप्तान टेंबा बावुमा को आसान कैच दे बैठे। 

वनडे क्रिकेट में 14वीं बार शून्य पर आउट हुए विराट 

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 14वीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। वहीं साल 2019 के बाद ये पहला मौका है जब विराट खाता भी नहीं खोल पाए। विराट पिछली 17 पारियों से वनडे में कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि ऐसा नहीं कहा जा सकता की उनकी फॉर्म खराब है, वे लगातार रन बना रहे हैं लेकिन उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। 

पिछले मैच में विराट कोहली ने जमाया था अर्धशतक  

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में अर्धशतक के साथ सीरीज का शानदार आगाज किया था। उन्होंने अपने वनडे करियर का 63वां अर्धशतक जमाया था। हालांकि विराट की यह पारी ज्यादा लंबी नहीं चल सकी और वे 51 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 63 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 3 चौके जमाए। इस पारी में विराट ने काफी समझबूझ से बल्लेबाजी की। विराट ने हाल ही में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ है। इससे पूर्व पिछले साल उन्होंने टी 20 भी से भी इस्तीफा दे दिया था। वनडे टीम की कप्तानी से उन्हें बीसीसीआई ने हटा दिया था। 

यह भी पढ़ें: 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह हुए Corona Positive, दिसंबर में ही लिया था क्रिकेट से संन्यास

पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने भारत के इस खिलाड़ी को बताया टेस्ट कप्तानी का सर्वश्रेष्ठ विकल्प

ICC T-20 World Cup का शेड्यूल जारी, 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA, 2nd T20I: क्या मोहाली में फिर चमकेगा भारत? देखें संभावित प्लेइंग 11 और रिकॉर्ड्स
रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला