IND vs SA: गौतम गंभीर ने केएल राहुल को दी महत्वपूर्ण सलाह, विराट को लेकर भी कही बड़ी बात

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर महत्वपूर्ण बात कही है।   

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर महत्वपूर्ण बात कही है। उन्होंने कहा, "भारत ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में खेल के दौरान विराट कोहली को बतौर बल्लेबाज और कप्तान की कमी महसूस की।" विराट पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन के कारण अंतिम समय में जोहानसबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। उनके स्थान पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टीम की कप्तानी संभाली थी। इस मैच में हार के बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट और सीरीज जीतने का महत्वपूर्ण मौका गंवा दिया था। 

Latest Videos

जोहानसबर्ग में विराट की कमी खली 

गौतम गंभीर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "भारतीय टीम ने कोहली को उस महत्वपूर्ण मैच में मिस किया। उन्हें कप्तानी में अनुभव है और अनुभवी कप्तानों के लिए चीजें आसान रहती हैं क्योंकि वे जानते है किसे बल्लेबाजी और गेंदबाजी में किस नंबर पर भेजना है। टीमों ने स्टीव स्मिथ, जो रूट, केन विलियमसन और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज को भी मिस किया है, जो खिलाड़ी मैच में नहीं होते हैं तो इस दौरान चयनकर्ताओं को भी उनकी जगह किसी और खिलाड़ियों का चयन करना मुश्किल हो जाता है।" 

केएल राहुल को सलाह 

गंभीर ने केएल राहुल को एक कप्तान के रूप में और अधिक आक्रामक होने और जितनी जल्दी हो सके सीखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "राहुल जितना ज्यादा यहां समय बिताएंगे उतना ही ज्यादा उन्हें यहां सीखने को मिलेगा। यह वन डे और टी20 की कप्तानी की तरह टेस्ट मैच नहीं है, जो कहीं अधिक आसान है क्योंकि आपको ऑन-फील्ड प्लेसमेंट पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता नहीं है। इस खेल में आपको विकेट की आवश्यकता होती है।"

एल्गर के मजबूत इरादों से हारा भारत 

साउथ अफ्रीका ने जोहानसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ फ्रीडम सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच को 243 रन बनाते हुए 7 विकेट से जीत लिया है। जीत के लिए जरूरी 240 रनों के लक्ष्य को साउथ अफ्रीका ने 67.4 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान डीन एल्गर 188 गेंदों में 96 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जमाए। उनके अलावा टेंबा बावुमा 45 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: 

AUS vs ENG मैच में दिखा TEST का BEST रूप, एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस के बीच ड्रॉ पर समाप्त

NZ vs BAN: पहले दिन कीवियों ने कर दी रनों की बरसात, कप्तान दोहरे शतक के करीब, कॉनवे 99 पर नाबाद

PCB को Cricket South Africa ने दिया बड़ा झटका, अपने प्लेयर्स को इस चीज के लिए नहीं दी मंजूरी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी