भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन दोनों ही टीमों के बल्लेबाज विकेट पर संघर्ष करते दिखाई दिए।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे विकेटों की पतझड़ देखने को मिली है। मैच के पहले दिन जहां केवल 3 विकेट गिरे थे तो वहीं तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे। पहले 7 विकेट पहली पारी में भारतीय टीम के गिरे और इसके बाद 10 विकेट साउथ अफ्रीका की पहली पारी में। फिर 1 विकेट भारतीय टीम की दूसरी पारी में में। मेजबान टीम भी पहली पारी में संघर्ष करती हुई दिखाई दी केवल 197 रनों पर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे।
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए। केएल राहुल 5 रन और नाइट वॉचमैन शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर दिन का खेल समाप्त होने पर नाबाद रहे। दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल 4 के स्कोर पर मार्को जेमिसेन का शिकार बने। भारत को पहली पारी में 146 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत का पहला विकेट 12 के स्कोर पर गिरा। मैच में अब भी पूरे दो दिनों का खेल शेष है। हालांकि बारिश की संभावना भी बनी रहेगी, लेकिन 2 दिन का खेल अगर पूरे ओवर के साथ होता है तो भारत की जीत की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
ऐसे ढेर हुए अफ्रीकन बल्लेबाज
भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में 2 रन के स्कोर पर ही साउथ अफ्रीका को पहला झटका दे दिया। कप्तान डीन एल्गर (1 रन) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद दिन के दूसरे सत्र के पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने पीटरसन (15 रन) को बोल्ड कर दूसरा झटका दे दिया। 30 के स्कोर मोहम्मद शमी ने एडन मार्करम (13 रन) को बोल्ड कर अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। मेजबान टीम के खाते में 2 रन ही जुड़े थे कि मोहम्मद सिराज ने दुसैन (3 रन) को रहाणे के हाथों कैच करवाकर चौथा झटका दे दिया।
13वें ओवर की अंतिम गेंद पर क्विंटन डी कॉक का कैच केएल राहुल से स्लीप में छूट गया नहीं तो सिराज के खाते में लगातार दो विकेट होते। 104 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका टीम का पांचवां विकेट गिरा। शार्दुल ठाकुर ने क्विंटन डी कॉक (34 रन) को बोल्ड कर चलता किया। 133 के स्कोर पर शमी ने मुल्डर (12 रन) को आउट कर छठवां झटका दिया। अच्छी लय में दिखाई दे रहे टेम्बा बावुमा (52 रन) भी शमी का चौथा शिकार बने। 181 के स्कोर पर मार्को जेन्सन (19 रन) को शार्दुल ने एलबीडब्ल्यू कर चलता किया। मोहम्मद शमी ने 193 के स्कोर पर कगिसो रबाडा को आउट कर मेजबान टीम को 9वां झटका दिया।
मोहम्मद शमी ने टेस्ट क्रिकेट में 200 शिकार पूरे
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कगिसो रबाडा का विकेट लेने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने विकेटों की संख्या 200 तक पहुंचा दी है। ये शमी का 55 वां टेस्ट मैच है। वे अब तक 6 बार टेस्ट मैचों में 5 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। रबाडा शमी का पांचवां शिकार बने।
तीसरे दिन भारत की खराब बल्लेबाजी
सेंचुरियन टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली पारी में टीम इंडिया 327 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम ने 55 रनों के अंतराल में ही अंतिम 7 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल दिन के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर कगिसो रबाडा के शिकार बन गए। राहुल अपने पहले दिन के स्कोर में केवल एक रन जोड़ सके और 123 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस पारी में 260 गेंदों का सामना करते हुए इस पारी में 16 चौके और 1 छक्का जमाया।
अजिंक्य रहाणे (48 रन) भी अपने खाते में केवल 8 रन जोड़कर चलते बने। इसके बाद भी बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और केवल 8 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन भी केवल 4 रन बनाकर ही रबाडा का दूसरा शिकार बने। भारत का स्कोर पर 304 रन ही हुआ था टीम ने शार्दुल ठाकुर (4 रन) के रूप में आठवां विकेट भी खो दिया। नौवें विकेट के रूप में मोहम्मद शमी (8 रन) भी टीम को संकट में छोड़कर चलते बने। वे एनगिदी का छठवां शिकार बने। जसप्रीत बुमराह (14 रन) के रूप में भारत का अंतिम विकेट गिरा। मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे।
तेज गेंदबाजों के खाते में गए सभी विकेट
मैच के पहले दिन अफ्रीकी गेंदबाज विकेट पर संघर्ष करते दिखाई दिए थे। लेकिन तीसरे दिन गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। पहले दिन तीन विकेट लेने वाले लुंगी एनगिडी ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 और विकेट अपनी झोली में डाले। पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट लिए। दूसरे छोर से कगिसो रबाडा का भी उन्हें अच्छा साथ मिला। रबाडा ने तीसरे दिन 3 विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़कर रख दी। हालांकि उनकी गेंदबाजी काफी दिशाहीन भी रही। उन्होंने अकेले ही 11 नो बॉल फेंकी। मार्को जेन्सन के खाते में एक विकेट आया। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने भारत खिलाफ दूसरी बार एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। वहीं टेस्ट मैचों में तीसरी बार उन्होंने ये कारनामा अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें:
Under-19 Asia Cup: एशिया कप में Corona के कारण रद्द करना पड़ा अहम मुकाबला