IND vs SA: भारत को एक ही ओवर में लगे 2 झटके, चेतेश्वर पुजारा की खराब फॉर्म जारी

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की खराब फॉर्म ने साउथ अफ्रीका में भी उनका साथ नहीं छोड़ा। पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए। 

स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में मजबूत स्थिति में नजर आ रही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को लगातार दो गेंदों में दो झटके लगे। भारत को ये दोनों ही झटके तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने दिए। 40वां ओवर फेंकने आए एनगिडी ने ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को एलबीडब्ल्यू (LBW) आउट किया। इसके बाद तीसरी गेंद पर एनगिडी ने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) खाता भी नहीं खोलने दिया और पीटरसन के हाथों कैच करवाकर चलता किया। 

पुजारा टेस्ट में 11वीं बार शून्य पर आउट 

Latest Videos

चेतेश्वर पुजारा टेस्ट मैचों में 11वीं बार शून्य पर आउट हुए। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वे टेस्ट में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा पिछली 42 पारियों से शतक नहीं लगा सके हैं। लगातार खराब प्रदर्शन के बाद उनके ऊपर टीम से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है। साउथ अफ्रीकी दौरा उनके लिए अंतिम मौका माना जा रहा है। अगर इस दौरे पर भी वे बल्ले से प्रभावित करने में नाकाम रहे तो उनका भविष्य अधर में लटक जाएगा। पुजारा वैसे भी टेस्ट फॉर्मेट में भी टीम की हिस्सा हैं। 

बिना विकेट पर 116 रन, 117 रन पर 2 विकेट 

भारतीय टीम 116 रनों पर बिना किसी विकेट के मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही थी। 117 के स्कोर पर टीम को मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा के रूप में दो झटके लग गए। दिन के पहले सत्र में कोई भी अफ्रीकी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका था। दूसरे सत्र में लुंगी एनगिडी ने लगातार दो विकेट लेकर मैच में अपनी टीम की वापसी करवाई। 

रिव्यू में पकड़े गए मयंक  

मयंक अग्रवाल 40वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट होने के बावजूद बच गए थे। फिल्ड अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू की अपील पर नॉट आउट करार दे दिया था। तब साउथ अफ्रीकी टीम ने रिव्यू लिया। टीवी रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद विकेट पर लग रही है। तब जाकर मयंक अग्रवाल आउट करार दिए गए। 

केएल राहुल ने जमाया 13वां अर्धशतक 

केएल राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक जमाया। ये उनके टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक रहा। राहुल ने 127 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर यह उनका 5वां पचास प्लस स्कोर है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: मयंक अग्रवाल ने चौका मारकर ठोका टेस्ट करियर का छठवां अर्धशतक, अफ्रीका के खिलाफ पहला

IND vs SA 1st Test: भारतीय टीम के नाम रहा पहला सत्र, विकेट को तरसे अफ्रीकी गेंदबाज

IPL 2022: मीडिया राइट्स से 5 साल में 30 हजार करोड़ कमा सकता है BCCI, ये कंपनी करेगी डील में मदद

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस