IND vs SA: केएल राहुल को बनाया गया टेस्ट टीम का उपकप्तान, जानिए- BCCI के फैसले के पीछे का गणित

केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। विराट कोहली (Virat Kohli) टेस्ट टीम के कप्तान हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है। वे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह लेंगे जो इस समय हैमस्ट्रिंग की चोट से परेशान हैं। रोहित को भी हाल ही में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की जगह टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया था। राहुल इस समय क्रिकेट की तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे टीम में राहुल से भी कई सीनियर खिलाड़ी हैं लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनकी दावेदारी सबसे प्रबल थी। 

Latest Videos

राहुल ने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। तब से वे अब तक 40 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिनमें उन्होंने 35.17 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 2321 रन बनाए है। वे अब तक टेस्ट मैचों में 6 शतक और 12 अर्धशतक जमा चुके हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) उनमें भविष्य के कप्तान बनने की संभावना को देख रहा है। माना जा रहा है कि जिस प्रकार से विराट और रोहित के बीच अनबन चल रही है अन्य विकल्प तलाशना जरूरी हो गया है। 

इसलिए उपकप्तान बनाए गए केएल राहुल:  

टेस्ट टीम में उपकप्तानी रोहित के पास थी जो चोटिल हैं। इसके बाद दूसरा विकल्प अजिंक्य रहाणे थे लेकिन उनकी फॉर्म खराब है और उन्हें हाल ही में उपकप्तानी से हटाया गया था। ऐसे में वापस उन्हें लाना कमजोर फैसला होता। चेतेश्वर पुजारा का टीम में बने रहना ही मुश्किल हो रहा है तो उन्हें उपकप्तानी देने का सवाल ही नहीं उठता। ऋषभ पंत के पास फिलहाल अनुभव की कमी है जिसके चलते उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता। केएल राहुल की उम्र विराट-रोहित के मुकाबले कम है। इसके अलावा वे उन गिने-चुने क्रिकेटर्स में शुमार हैं जो हर फॉर्मेट के मास्टर हैं। ऐसे में इन सब विशेषताओं के देखते हुए उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। 

बन सकते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी: 

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं। आईपीएल की नई टीम लखनऊ ने उन्हें 20 करोड़ की भारी भरकम सैलरी ऑफर की है। लखनऊ फ्रेंचाइजी राहुल को अपने साथ जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। फ्रेंचाइजी और राहुल के बीच बातचीत जारी है और यह अंतिम चरण में है। अगर राहुल को 20 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती है तो वे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर उन्हें हर सीजन के लिए 18 करोड़ रुपए की सैलरी देता है। 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर,  प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी

विकेटकीपर: ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा

स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव

तेज गेंदबाज: ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला। 

टेस्ट सीरीज की तारीख: 

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग)
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)

वनडे सीरीज की तारीख: 

पहला वनडे: 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
दूसरा वनडे: 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
तीसरा वनडे: 23 जनवरी, 2022 (केप टाउन) 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 UPDATE: गौतम गंभीर बने लखनऊ फ्रेंचाइजी के टीम मेंटर, अहमदाबाद की तरफ से अब तक कोई घोषणा नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Mahendra Singh Dhoni का एयरपोर्ट वीडियो, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी साथ

VIRAT Vs BCCI Controversy: आजाद के बेबाक बोल, कहा- "चयनकर्ताओं ने विराट के मुकाबले आधे मैच भी नहीं खेले"

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा