विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे Yuzvendra Chahal, तो वाइफ Dhanashree Verma ने इस शख्स संग किया धांसू डांस

Published : Dec 18, 2021, 03:52 PM IST
विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा रहे  Yuzvendra Chahal, तो वाइफ  Dhanashree Verma ने इस शख्स संग किया धांसू डांस

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह 'एक परदेसी मेरा दिल ले गया' पर नाचती नजर आ रही हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस समय विजय हजारे ट्रॉफी (2021–22 Vijay Hazare Trophy) में धमाल मचा रहे हैं, तो वहीं दूसरी और उनकी वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma)  इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हाल ही में उनका डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने डांस पार्टनर राजीव के साथ मधुबाला के गाने 'एक परदेसी मेरा दिल ले गया' पर डांस करती नजर आ रही है। आइए आपको भी दिखाते हैं, धनाश्री वर्मा का यह धांसू डांस...

सोशल मीडिया क्वीन धनाश्री वर्मा अपने डांसिंग वीडियो को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। आए दिन वह अपने इंटरेस्टिंग डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने पुराने गाने को नया ट्विस्ट दिया और 'एक परदेसी मेरा दिल ले गया' पर धांसू डांस किया। ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस और हाई हील्स बूट्स पहने वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक 5.5 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

वहीं, धनाश्री वर्मा के पति और स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की बात की जाए, तो इस समय वह विजय हजारे ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से खेल रहे हैं। उन्होंने अब तक इस सीरीज में 5 मैचों में 14 विकेट लिए है। इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं। ऐसे में कहा जा सकता है आईपीएल 2022 (IPL 2022) में चहल पर कोई भी फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगा सकती है। बता दें कि इस साल रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें अपनी से रिलीज कर दिया है।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 UPDATE: गौतम गंभीर बने लखनऊ फ्रेंचाइजी के टीम मेंटर, अहमदाबाद की तरफ से अब तक कोई घोषणा नहीं

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा Mahendra Singh Dhoni का एयरपोर्ट वीडियो, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी साथ
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत