IND vs SA: तीन साल पहले संन्यास लेना चाहते थे अश्विन, रवि शास्त्री की इस बात से थे नाराज

Published : Dec 21, 2021, 03:36 PM ISTUpdated : Dec 21, 2021, 05:15 PM IST
IND vs SA: तीन साल पहले संन्यास लेना चाहते थे अश्विन, रवि शास्त्री की इस बात से थे नाराज

सार

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने एक अहम खुलासा किया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने खुलासा किया है कि साल 2018 में उन्होंने इंग्लैंड श्रृंखला के बाद संन्यास लेने के बारे में गंभीरता से सोचा था क्योंकि उन्हें लगा कि टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें पर्याप्त मौके नहीं दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैंने कई कारणों से संन्यास के बारे में सोचा। मुझे लगा कि लोग मेरी चोटों के प्रति पर्याप्त संवेदनशील नहीं थे। मुझे लगा कि बहुत सारे लोगों का समर्थन किया गया, मुझे क्यों नहीं? मैंने कम नहीं किया है। मैंने बहुत सारे खेल जीते हैं।" 

शास्त्री की तुलना से पहुंची ठेस 

अश्विन ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) को लेकर भी अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा, रवि शास्त्री ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कुलदीप यादव को नंबर एक स्पिनर बताया था।" दरअसल उस दौरे पर सिडनी टेस्ट में कुलदीप ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। इसके बाद शास्त्री ने अश्विन से कुलदीप की तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया था। शास्त्री ने कहा था, "विदेशों में कुलदीप भारत के नंबर वन स्पिनर हैं। अश्विन सिर्फ भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने के लिए बने हैं।" अश्विन ने पूर्व कोच की इस बात अफसोस जाहिर किया है। 

अश्विन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैं आमतौर पर मदद की तलाश नहीं करता, कि किसी को मेरा समर्थन करने की जरूरत है। मैं किसी सहानुभूति की उम्मीद भी नहीं करता हूं।  मुझे लगा कि मैं अपना सौ फीसदी नहीं दे पा रहा था। मैंने सोचा कि शायद मुझे कुछ और खोजने की कोशिश करनी चाहिए और उसमें उत्कृष्ट होना चाहिए। 2018 और 2020 के बीच, मैंने विभिन्न बिंदुओं पर खेल को छोड़ने पर विचार किया। मैंने सोचा मैंने बहुत प्रयास किया है, लेकिन यह नहीं हो रहा है। मैंने जितना कठिन प्रयास किया, उतना ही यह महसूस किया। मैं छह गेंदें फेंकता था और फिर मैं सांस के लिए हांफता था। हर जगह दर्द होता था।"  

भारतीय स्पिनर ने कहा, "2018 में साउथेम्प्टन में इंग्लैंड श्रृंखला के बाद का समय काफी मुश्किल था। उस मुश्किल वक्त में मैं जिस एकमात्र व्यक्ति से बात कर रहा था, वह मेरी पत्नी थी। उस दौरान मेरी पत्नी ने मुझे प्रेरित किया। वह लगातार कहती थी कि आप सफेद गेंद वाले क्रिकेट में वापसी करेंगे।" अश्विन ने यह भी कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बाद 2018 में भी बाद में संन्यास लेने पर विचार किया था जब वह फिर से घायल हो गए थे।

अश्विन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के अहम हथियार होंगे। 

साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम: 

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर,  प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी

विकेटकीपर: ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा

स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव

तेज गेंदबाज: ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला। 

टेस्ट सीरीज: 

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग)
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)

यह भी पढ़ें: 

Ashes Series: इंग्लिश कप्तान ने गेंदबाजों के सिर फोड़ा हार का ठिकरा, बल्लेबाजों का किया बचाव

Round UP 2021: Fab Four में सबसे खराब रिकॉर्ड विराट कोहली का, जोए रूट सबसे बेहतर

वसीम अकरम ने इस पाक क्रिकेटर को बताया वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?