वसीम अकरम ने इस पाक क्रिकेटर को बताया वर्तमान समय का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने बाबर आजम (Babar Azam) की जमकर प्रशंसा की है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 7:44 AM IST / Updated: Dec 21 2021, 01:18 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की तारीफ की है। उन्होंने कहा, "मैंने उसे 2010 में कप्तान के रूप में देखा था। वह खिलाड़ी हमेशा अपनी रैंक के आधार पर आगे बढ़ा है। मैंने उसके साथ तीन साल तक काम किया है। बाबर आजम अपने काम के प्रति लगन और बल्लेबाजी में निरंतरता के लिए जाने जाते हैं और ये सब गुण जब एक ही खिलाड़ी में हो तो किसी भी टीम के लिए ये एक अच्छा संकेत है। वो कभी भी अपने प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं होता यह एक अच्छी निशानी है। बाबर एकमात्र ऐसा बल्लेबाज है जो तीनों फॉर्मेट में टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल है। 

वसीम अकरम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "21वीं सदी के सबसे बड़े बल्लेबाजों में बाबज आजम का नाम आता है। पाकिस्तान की धरती पर बाबर आजम जैसा बल्लेबाज नहीं हुआ है। अभी तो उनके पास बहुत समय है कि वे अपने आप को और बेहतर कर पाएं। अगर आप पाकिस्तान की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हैं, तो आप जहीर अब्बास, जावेद मियांदाद, सलीम मलिक, इंजमाम-उल-हक, यूनिस खान, मोहम्मद यूसुफ जैसे लोगों ने शुरुआत की थी, लेकिन अब बाबर आजम का जमाना है। 

वसीम अकरम ने साल 2017 में पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) की टीम कराची किंग्स (Karachi Kings) के मेंटर के रूप में बाबर के साथ काम किया था। इससे एक साल पहले अकरम ने कराची किंग्स के साथ बतौर अध्यक्ष जुड़े हुए थे। 27 साल के बाबर आजम का जन्म लाहौर में हुआ था। बाबर आजम वर्तमान में अपने बल्ले और करिश्माई नेतृत्व से पाकिस्तान क्रिकेट को नई ऊंचाईयों पर पहुंचा रहे हैं। हाल ही में दुबई में आयोजित हुई टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में उनके नेतृत्व में टीम सेमीफाइनल तक पहुंची थी।  

बाबर आजम का क्रिकेट करियर: 

बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट मैचों में 43.18 की औसत से 2,461 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में बाबर ने 83 मैचों में 57 की औसत से 3,985 रन बनाए हैं। इसके अलावा टी-20 में तो उनका रिकॉर्ड और भी जबरदस्त है। उन्होंने 73 टी 20 मैचों में 45 की औसत से 2,620 रन बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 

Round UP 2021: Fab Four में सबसे खराब रिकॉर्ड विराट कोहली का, जोए रूट सबसे बेहतर

क्रिकेटर बनाना चाहते हैं या फौजी, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को सुनाया अजीब फरमान

IND vs SA: बिना दर्शकों के खेला जा सकता है भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच, ये है अहम वजह

Read more Articles on
Share this article
click me!