IND vs SA: साउथ अफ्रीकी दौरे से पहले संकट में टीम इंडिया, रोहित शर्मा सीरीज से बाहर, प्रियांक पांचाल in

भारतीय टी20 और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सोमवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। वे अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: साउथ अफ्रीका के अहम दौरे से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए बुरी खबर है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की श्रृंखला के दौरान भारत ए का नेतृत्व करने वाले प्रियांक पांचाल ने सलामी बल्लेबाज की जगह ली है। उप-कप्तान कौन होगा, इस पर तत्काल कोई निर्णय नहीं हुआ है। रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए हैं। टेस्ट टीम के उपकप्तान रोहित सोमवार को मुंबई में साथी खिलाड़ियों के साथ अभ्यास सत्र में भाग ले रहे थे। तभी कैचिंग प्रैक्टिस के दौरान एक गेंद उनके हाथ पर जोर से लगी। इसके बाद रोहित काफी देर तक दर्द से कराहते हुए नजर आए। 

हालांकि इसके बाद रोहित नेट्स में बल्लेबाजी के लिए भी आए लेकिन वे सहज रूप से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। ऐसा दिखाई दे रहा था कि रोहित के हाथ में काफी दर्द हो रहा है। हालांकि अभी तक रोहित की चोट को लेकर बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है। रोहित का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है। रोहिट टीम के अहम खिलाड़ी हैं और उनका चोटिल होना टीम के लिए शुभ संकेत नहीं है वो भी साउथ अफ्रीका जैसा अहम दौरा जब सामने हो।  

Latest Videos

क्यूं चुने गए पांचाल

गुजरात के सलामी बल्लेबाज पांचाल ने हाल ही में भारत ए के लिए तीन पारियों में 96 के उच्च स्कोर के साथ 40 की औसत से 120 रन बनाए हैं। उन्होंने 100 प्रथम श्रेणी मैचों में भाग लिया है और 45.52 की औसत से 7011 रन बनाए हैं। उनके नाम 24 शतक हैं। 

रोहित इसलिए टीम के लिए अहम 

रोहित भारतीय टीम के लिए इसलिए भी अहम हो जाते हैं क्योंकि उनके कंधों पर बल्ले से प्रदर्शन करने के अलावा भी काफी जिम्मेदारियां हैं। हाल ही में उन्हें टी20 और वनडे टीम का नियमित कप्तान बनाया गया है। साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित बतौर नियमित कप्तान अपनी पहली वनडे सीरीज खेलेंगे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में संपन्न हुई टी20 सीरीज बतौर नियमित कप्तान उनकी पहली टी20 सीरीज थी। इतना ही नहीं रोहित को अजिंक्य रहाणे की जगह भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है। 

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। टीम मुंबई से जोहानसबर्ग के लिए उड़ान भरेगी। जोहानसबर्ग में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेलेगी। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। पहले भारतीय टीम दौरे पर टी20 सीरीज भी खेलने वाली थी लेकिन उसे कोरोना के कारण टाल दिया गया। टी20 सीरीज का आयोजन बाद में होगा। 

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा: 

टेस्ट सीरीज- 

पहला टेस्ट : दिसंबर 26-30, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन

दूसरा टेस्ट : 3-7 जनवरी, वांडर्स, जोहान्सबर्ग

तीसरा टेस्ट : 11-15 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन

वनडे सीरीज-

पहला वनडे : 19 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

दूसरा वनडे : 21 जनवरी, बोलैंड पार्क, पार्ली

तीसरा वनडे : 23 जनवरी, न्यूलैंड्स, केप टाउन 


यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: गौतम गंभीर ने अजिंक्य रहाणे को लेकर दिया बड़ा बयान, साउथ अफ्रीका में इस चुनौती का करना होगा सामना

IND vs SA: भारतीय वनडे टीम में दस्तक देने के लिए तैयार हैं ये दो योद्धा, घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं धूम

Hardik Pandya Fitness Issue: पांड्या को लेकर अख्तर का बड़ा बयान, मेरी सलाह को नजरअंदाज करने की कीमत चुकाई

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh