AUS vs ENG: भूल सुधारकर दूसरे एशेज टेस्ट में दुगुनी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी इंग्लिश टीम

Published : Dec 13, 2021, 01:00 PM ISTUpdated : Dec 13, 2021, 01:02 PM IST
AUS vs ENG: भूल सुधारकर दूसरे एशेज टेस्ट में दुगुनी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी इंग्लिश टीम

सार

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पहले मैच के शर्मनाक परिणाम के बाद इंग्लिश टीम अपने पुराने खिलाड़ियों (स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन) पर ही भरोसा दिखाने जा रही है।  

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए एशेज सीरीज (Ashes Series) की शुरुआत बेहद खराब रही। गाबा में खेले गए पहले मैच में इंग्लैंड को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पांच मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 1-0 की बढ़त हासिल हो चुकी है। इस मैच में मेहमान टीम को अपने दो तेज गेंदबाजों स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) और जेम्स एंडरसन (James Anderson) की कमी खासी खली थी। एडिलेड में गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले एंडरसन को आराम देने के लिए गाबा टेस्ट से बाहर रखा गया था, जबकि इंग्लैंड ने पहले टेस्ट की सुबह ब्रॉड के बजाय जैक लीच को चुनने का फैसला किया था। 

अब पहले मैच के शर्मनाक परिणाम के बाद इंग्लिश टीम अपने पुराने खिलाड़ियों पर ही भरोसा दिखाने जा रही है। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड का कहना है कि इंग्लैंड एडिलेड में दूसरे एशेज टेस्ट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को वापस टीम में शामिल करेगा। सिल्वरवुड ने कहा, "जिमी फिट होंगे और स्टुअर्ट की तरह दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं। वे उपलब्ध हैं। निश्चित रूप से, अनुभव के दृष्टिकोण से, हमारे गेंदबाजों के पास काफी अनुभव है, इसलिए मैं इससे खुश हूं। लोग पहले से ही पर्दे के पीछे गुलाबी गेंद से प्रशिक्षण ले रहे हैं। हमारे पास प्रतिभा है और हमारे पास अभी भी दो सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं।"

ब्रॉड की जगह लीच को खिलाने की आलोचना इसलिए भी हुई क्योंकि उन्होंने 13 ओवरों में 102 रन लुटा दिए। इस बात का बचाव करते हुए सिल्वरवुड ने कहा, "स्टुअर्ट महान गेंदबाज है, जाहिर तौर पर वह नहीं खेलने से निराश था लेकिन वह समझ गया कि यह एक लंबी श्रृंखला है। हर कोई कड़ी मेहनत करने के लिए अपना पक्ष रखेगा और वह अब ऐसा करने के लिए तैयार हैं। हमने किसी भी फैसले से पहले स्टुअर्ट के साथ अच्छी बातचीत की थी।" 

सिल्वरवुड ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैंने अभी तक किसी को नहीं बताया है कि वे खेल रहे हैं। ड्रेसिंग रूम में हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई। ऐसे स्पष्ट क्षेत्र हैं जिन पर हमें सुधार करने की आवश्यकता है, जैसे कि हमारे कैच पकड़ना और बड़ी साझेदारियां बनाना। विश्वास है कि हम इस श्रृंखला को जीत सकते हैं। हम पहले भी इस स्थिति में रहे हैं। हम 1-0 से आगे बढ़े हैं। फिर वापस बाउंस बैक कर चुके हैं। हमारे यहां ऐसे खिलाड़ी हैं जो आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बराबरी कर सकते हैं। विश्वास है कि हम ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं, और ठीक यही हम करने का इरादा रखते हैं।" 

इंग्लैंड चार दिनों के भीतर पहले टेस्ट में व्यापक रूप से नीचे चला गया। मेहमान टीम के लिए परेशानी का सबब ये भी रहा कि धीमी ओवर गति के कारण इंग्लिश कप्तान जोए रूट पर मैच फीस के 100% काट लिया गया। साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप से पांच अंकों के साथ दंडित भी किया गया। सिल्वरवुड ने खुद माना कि अंक गंवाने से उन्हें सबसे ज्यादा दुख हुआ। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: भारतीय वनडे टीम में दस्तक देने के लिए तैयार हैं ये दो योद्धा, घरेलू क्रिकेट में मचा रहे हैं धूम

Hardik Pandya Fitness Issue: पांड्या को लेकर अख्तर का बड़ा बयान, मेरी सलाह को नजरअंदाज करने की कीमत चुकाई

शेन वॉर्न ने विराट कोहली को विश्व क्रिकेट के 5 सर्वश्रेष्ठ मौजूदा टेस्ट बल्लेबाजों में किया शामिल

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा ने बनाया एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, सचिन-लारा के क्लब में मारी एंट्री
IND vs SA: विशाखापट्टनम में विराट-कुलदीप के कपल डांस ने लूटी महफिल, सोशल मीडिया पर वीडियो Viral