IND vs SA: जंग शुरू होने पहले ही दबाव में विरोधी कप्तान, कहा- हमें बस इसका फायदा होगा कि हम घर में खेलेंगे

Published : Dec 25, 2021, 01:53 PM ISTUpdated : Dec 25, 2021, 01:55 PM IST
IND vs SA: जंग शुरू होने पहले ही दबाव में विरोधी कप्तान, कहा- हमें बस इसका फायदा होगा कि हम घर में खेलेंगे

सार

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) का मानना है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में घरेलू कंडीशन होने से उनकी टीम को थोड़ा फायदा मिलेगा। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच रविवार को बॉक्सिंग डे (Boxing Day) से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है।  दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) की टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) का मानना है कि भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में घरेलू कंडीशन होने से उनकी टीम को थोड़ा फायदा मिलेगा। 

एल्गर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "टीम लगभग छह महीने के बाद टेस्ट मैच खेलने जा रही है। इसका मतलब है कि खिलाड़ियों को तैयारी करने के लिए बहुत समय मिला है। मुझे लगता है कि हमें घरेलू परिस्थिति में खेलने से वास्तव में थोड़ा फायदा होगा। वे (भारत) दुनिया में नंबर एक स्थान पर हैं। लेकिन हमें बस इसका फायदा होगा कि हम घर में खेलेंगे।" 

एल्गर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार जून में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला था और टीम को लंबे प्रारूप के मैचों के अनुसार ढलने में कुछ समय लग गया। लेकिन हम जानते थे कि भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से पहले तैयारी की प्रक्रिया का एक हिस्सा था।" 

क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट

क्रिसमस डे मतलब 25 दिसंबर का दिन और इसके अगले दिन मतलब 26 दिसंबर के दिन को बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेले गए हैं। 4 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच में जीत मिली है। 

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: 

बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर,  प्रियांक पंचाल और हनुमा विहारी

विकेटकीपर: ऋषभ पंत और ऋद्धिमान साहा

स्पिनर: रविचंद्रन अश्विन और जयंत यादव

तेज गेंदबाज: ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला। 

टेस्ट सीरीज: 

पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग)
तीसरा टेस्ट: 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: ये हो सकती है भारत की अंतिम एकादश, डेब्यू मैच में शतक जमाकर भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

Harbhajan Singh Retirement: सचिन समेत दिग्गजों ने भज्जी को दी शुभकामना, लक्ष्मण बोले- मेरे महान साथी को बधाई..

Harbhajan Singh: कैसा रहा 23 साल का करियर, विवादों से भी रहा नाता... रिकॉर्ड भी बने

PREV

Recommended Stories

रोहित-कोहली के फ्यूचर पर BCCI की नई प्लानिंग, 22 दिसंबर को होगा बड़ा फैसला
12 रन में आउट Surya! क्या ये फॉर्म टीम इंडिया को T20 WC 2026 में पड़ेगी महंगी?