Ind vs Sa रोहित शर्मा ने सीरीज का तीसरा शतक जड़ा, छक्कों के मामले में बनाया ये खास रिकॉर्ड

द अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। इसी के साथ उनके इस सीरीज में तीन शतक हो गए हैं।

रांची. द अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। इसी के साथ उनके इस सीरीज में तीन शतक हो गए हैं। एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक (भारतीय) के मामले में वे सिर्फ सुनील गावस्कर से पीछे रह गए हैं। शर्मा ने अपनी पारी में 14 चौके और 4 छक्के लगाए। इसी के साथ वे एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

रोहित ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ एक सीरीज में 15 छक्के लगाए थे। इससे पहले ये रिकॉर्ड हरभजन सिंह के नाम था। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 छक्के लगाए थे। 

Latest Videos

भारत ने 39 रन पर गंवा दिए थे 3 विकेट 
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। भारत ने 3 विकेट सिर्फ 39 रन पर गंवा दिए थे। पिछले मैच में दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल भी कुछ नहीं कर पाए। वे 10 रन बनाकर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं, कप्तान विराट कोहली 12 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। कागिसो रबाडा ने 2 विकेट लिए। तीसरे मैच में भारत ने पहले दिन 58 ओवर में 3 विकेट पर 224 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 117 रन और अजिंक्य रहाणे 83 रन पर खेल रहे हैं।

तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है भारत
भारत और द अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है। भारत इसमें 2-0 से आगे है। भारत ने पहले मैच 203 रन से और दूसरा मैच पारी और 137 रन से जीता था।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे बाबा
Mahakumbh 2025: रोज 10 कप चाय और बाइक राइडिंग के शौकीन है 'चाय वाले बाबा', 41 साल से जारी मौन व्रत