सरफराज से छिनी कप्तानी, पीसीबी ने कहा, पहले घरेलू क्रिकेट में फॉर्म हासिल करिए, तब टीम में लेंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को सरफराज अहमद को टेस्ट और टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया। पीसीबी ने अजहर अली को टेस्ट कप्तान बनाया है, जबकि बाबर आजम टी 20 में टीम की कमान संभालेंगे।  

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2019 8:29 AM IST / Updated: Oct 18 2019, 02:22 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शुक्रवार को सरफराज अहमद को टेस्ट और टी 20 फॉर्मेट की कप्तानी से हटा दिया। पीसीबी ने अजहर अली को टेस्ट कप्तान बनाया है, जबकि बाबर आजम टी 20 में टीम की कमान संभालेंगे। सरफराज को न केवल कप्तान के रूप में बर्खास्त किया गया है, बल्कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले ही टीम से बाहर कर दिया गया है।

पीसीबी ने कहा, पहले घरेलू क्रिकेट में फॉर्म हासिल करिए

चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में फिर से फॉर्म हासिल करने के लिए कहा है। पीसीबी ने अभी तक एकदिवसीय कप्तान की घोषणा नहीं की है, जबकि उप-कप्तानों की घोषणा बाद में की जाएगी। हाल ही में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज हारी थी, जिसके बाद सरफराज पर और दबाव आ गया था।

प्रिटिंग प्रेस चलाने वाले परिवार में हुआ जन्म

सरफराज अहमद का जन्म पाकिस्तान के कराची में 22 मई 1987 को एक प्रिंटिंग प्रेस व्यवसाय वाले परिवार में हुआ था। उनके पूर्वज भारत के उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे और उनके पिता की मृत्यु 2006 में हो गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज भी उनके मामा इटावा में रहते हैं।
 

Share this article
click me!