IND vs SA: ये हो सकती है भारत की अंतिम एकादश, डेब्यू मैच में शतक जमाकर भी बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच बॉक्सिंग डे से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 26 दिसंबर से तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच में शुरू होगा। यह सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि आज तक यहां सीरीज जीत हासिल नहीं हुई है। बॉक्सिंग डे मैच से पहले कई सवालों के जवाब हैं जो फैंस जानना चाहते हैं। जैसे पहले मैच में टीम में कौन-कौन होगा। टीम में कितने तेज गेंदबाज खिलाए जाएंगे। क्या अंतिम एकादश में किसी स्पिनर को खिलाया जाएगा। ये तो रही टीम कॉम्बिनेशन की बात लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम में चुना जाएगा। 

Latest Videos

शतक के बावजूद अय्यर का खेलना मुश्किल 

श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में यादगार डेब्यू किया था। उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाकर इतिहास रचा था। हालांकि इतने दमदार प्रदर्शन के बाद भी उनका टीम में चुना जाना पक्का नहीं है। इसकी वजह ये है कि टीम मैनेजमेंट अंतिम एकादश में उनसे कहीं अधिक अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगा। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के खेलने की स्थिति में अय्यर को बाहर बैठना पड़ सकता है। अब इन दोनों में किसी के अनफिट होने की स्थिति में ही अय्यर को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है। 

तीन तेज गेंदबाजों की रणनीति रहेगी कारगर

भारतीय टीम को तीन तेज गेंदबाजों को मौका देने के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि इससे टीम का बल्लेबाजी पक्ष मजबूत होगा। एक अतिरिक्त तेज गेंदबाजी की जगह ऑलराउंडर को खिलाया जा सकता है। ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने और चौथे तेज गेंदबाज के रूप में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना चाहिए। इससे टीम की ताकत बढ़ेगी। जनवरी में ब्रिस्बेन में अपने टेस्ट डेब्यू में ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। स्पिनर के रूप में रविचंद्रन अश्विन एकदम सटीक बैठते हैं। वे गेंद से तो कमाल करते ही हैं बल्ले से भी कई मैचों में असर छोड़ चुके हैं। 

तेज गेंदबाजों को मिलेगी पिच से मदद 

सेंचुरियन की पिच तेज गेंदबाजों की मदद करेगी। यहां अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है। इसका मतलब यह है कि तेज गेंदबाजों को थोड़ा अधिक लाभ मिल सकता है, क्योंकि इस गेंद में ज्यादा स्विंग और गति देखने को मिलेगी। यह विकेट जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और इशांत शर्मा जैसे भारतीय तेज गेंदबाजों की भी सहायता करेगा। यहां ध्यान देने योग्य बात ये भी है कि दक्षिण अफ्रीका में क्रिकेट कूकाबुरा गेंद से खेला जाता है। 

भारत की संभावित एकादश: 

विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे/हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: 

Harbhajan Singh Retirement: मैं भी चाहता था कि इंडियन जर्सी में ही इस खेल को अलविदा कहूं: हरभजन सिंह

IND vs SA: हम पिछली बार की तुलना में थोड़ा बेहतर तैयार हैं, चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं यहां की पिचें: केएल राहुल

Harbhajan Singh Retirement: भज्जी के नाम से खौफ खाते थे कंगारू, 21 की उम्र में किया था बड़ा धमाका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts