IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को पहले टेस्ट में पारी और 222 रनों से हराया, जीत का अजेय रिकॉर्ड रखा बरकरार

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरु में खेला जाएगा। ये मैच डे-नाइट होगा।

भारत ने श्रीलंका को विशाल अंतर से हराया 

Latest Videos

भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहाली में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पारी और 222 रन से हरा दिया। भारत ने पहली पारी में ही ऐसी धमाकेदार बल्लेबाजी की जिसके चलते टीम को दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए ही नहीं उतरना पड़ा। भारत ने अपनी पहली पारी 574/8 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित की थी। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 175 रनों की नाबाद पारी खेली थी। 

दोनों पारियों में फ्लॉप रही श्रीलंकाई बल्लेबाजी 

श्रीलंका क्रिकेट टीम बड़े स्कोर के दबाव में घिरी हुई नजर आई। पहली पारी में टीम केवल 174 रन बनाकर ढेर हो गई। इस पारी में पथुम निसांका ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में भी मेहमान टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी और केवल 178 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।  दूसरी पारी में निरोशन डिकवेला ने सबसे ज्यादा 51* रन बनाए। पहली पारी में जहां श्रीलंका ने 65 ओवर बल्लेबाजी की तो वहीं दूसरी पारी में टीम 60 ओवर ही तक ही मैदान में टिक सकी। 

अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड 

भारत के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। अश्विन भारत के महानतम तेज गेंदबाज कपिल देव को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अश्विन के अब टेस्ट मैचों में 436 विकेट हो गए हैं, वहीं कपिल देव ने अपने करियर में 434 विकेट लिए थे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पूर्व लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619) ने लिए हैं। 

दूसरी पारी में भी लड़खड़ाई श्रीलंकाई टीम 

श्रीलंकाई टीम ने पहली पारी की नाकामी से कोई सबक नहीं लिया और टीम दूसरी पारी में भी लड़खड़ा गई। 9 पर पहला विकेट गिरने के बाद टीम का दूसरा विकेट 19 के स्कोर पर गिरा। निसांका (6 रन) को अश्विन ने चलता किया। टीम के खाते में 45 रन ही जुड़े थे कि दिमुथ करुणारत्ने (27 रन) के रूप में शमी ने विरोधियों को तीसरा झटका दिया। 94 के स्कोर पर टीम को रवींद्र जडेजा ने धनंजय (30 रन) के रूप में चौथा झटका दे दिया। 121 के स्कोर पर अश्विन ने असालांका (20 रन) को चलता किया। 

अश्विन ने की कपिल देव की बराबरी 

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने महान भारतीय गेंदबाज कपिल देव (434 विकेट) की बराबरी हासिल कर ली है। अश्विन ने रविवार को श्रीलंका के पथुम निसांका को अपना 434वां टेस्ट शिकार बनाया। भारत की ओर से सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने का श्रेय दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) के नाम दर्ज है। 

श्रीलंका ने 9 रन पर गंवाया पहला विकेट 

दूसरी पारी में भी श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है। श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 9 के स्कोर पर ही खो दिया। सलामी बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने बिना खाता खोले चलते बने। अश्विन ने थिरिमाने को कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाकर आउट किया। अश्विन ने थिरिमाने को टेस्ट मैचों में 7वीं बार अपना शिकार बनाया है। इससे पूर्व पहली पारी में भी थिरिमाने को अश्विन ने ही आउट किया था। 

भारत ने श्रीलंका को दिया फॉलोऑन 

भारत को पहली पारी के आधार पर श्रीलंका के ऊपर 400 रनों की विशाल बढ़त हासिल हुई है। इसके बाद टीम ने मेहमानों को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर करते हुए दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए बुला लिया। भारत ने अपनी पहली पारी 574/8 रन बनाते हुए घोषित की थी।  

174 रनों पर ढेर हुई श्रीलंका 

श्रीलंका क्रिकेट टीम बल्लेबाजों की नाकामी के चलते मोहाली टेस्ट की पहली पारी में मात्र 174 रनों पर ढेर हो गई। पहली पारी के आधार पर श्रीलंका टीम 400 रनों से पिछड़ गई है। टीम की बल्लेबाजी की नाकामी का आलम ये रहा कि पूरी टीम मिलकर भी रवींद्र जडेजा के स्कोर (175 रन) को भी पार नहीं कर पाई। मेहमान टीम की ओर से सर्वाधिक 61 रन पथुन निसांका ने बनाए। इसके अलावा चरिथ असलांका ने 29 रनों की पारी खेली। अंतिम 4 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल पाए। 

एक पारी में 150 प्लस रन और 5 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय 

रवींद्र जडेजा ने इस मैच में 175 रन बनाकर और 5 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। जडेजा से पहले केवल दो भारतीय क्रिकेटर ही ये कारनामा अंजाम दे चुके हैं। एक वीनू मांकड़ और दूसरे पाली उमरीकर। 

जडेजा ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मचाई धूम 

भारत की पहली पारी में 175 रनों की शानदार पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया। उन्होंने 13 ओवर गेंदबाजों कर 41 रन देकर पांच श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उन्होंने 4 ओवर मेडन भी फेंके। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में दसवीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। 

भारत ने 574/8 रनों पर घोषित की थी पारी 

मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट  टीम ने 574/8 रनों के विशाल पर आकर पहली पारी घोषित की। पहली पारी में भारतीय टीम ने 129.2 ओवर बल्लेबाजी की। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 175 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 228 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 17 चौके और 3 छक्के जमाए। जडेजा के अलावा ऋषभ पंत 96 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से दो अन्य बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। हनुमा विहारी (58 रन) और आर. अश्विन (61 रन) ने अहम पारियां खेलकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका