IND vs SL: टेस्ट क्रिकेट में कोहली के 8,000 रन पूरे, जानें विराट से पहले कौन-कौन से भारतीय पहुंचे इस मुकाम तक

विराट कोहली भारत की ओर से सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विराट से आगे सचिन तेंदुलकर (154 पारियों), राहुल द्रविड़ (158 पारियों) वीरेंद्र सहवाग (160 पारियों) और सुनील गावस्कर रहे हैं। कोहली ने 169वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 4, 2022 7:31 AM IST / Updated: Mar 04 2022, 01:14 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में एक और कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन विराट ने अपने टेस्ट करियर के 8,000 रन पूरे कर लिए हैं। विराट के लिए यह उपलब्धि इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि वे अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 

8,000 के आंकड़े तक पहुंचने वाले छठे भारतीय 

Latest Videos

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 8,000 रनों के आंकड़े तक पहुंचने वाले केवल छठे भारतीय खिलाड़ी हैं। विराट से पहले सचिन तेंदुलकर (15,921 रन), राहुल द्रविड़ (13,265 रन), सुनील गावस्कर (10,122 रन), वीवीएस लक्ष्मण (8,781 रन) और वीरेंद्र सहवाग (8,503 रन) इस मुकाम तक पहुंचने में सफल रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: 100वें टेस्ट में कोच द्रविड़ ने सौंपी विराट को स्पेशल कैप, पत्नी अनुष्का की मौजूदगी में कही ये बात

दिग्गजों के सामने कहां ठहरते हैं विराट 

विराट कोहली भारत की ओर से सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। विराट से आगे सचिन तेंदुलकर (154 पारी), राहुल द्रविड़ (158 पारी) वीरेंद्र सहवाग (160 पारी) और सुनील गावस्कर (166 पारी) रहे हैं। कोहली ने 169वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया है। 

100वां टेस्ट खेलने वाले 

जैसा की ऊपर बताया गया कि विराट कोहली का यह 100वां टेस्ट मैच है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले वे 12वें भारतीय खिलाड़ी हैं। भारत और दुनिया की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (200 मैच) के नाम है। वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 163 मैच खेले हैं। भारत की ओर से 100 से ऊपर टेस्ट मैच खेलने वाले केवल एक एक्टिव क्रिकेटर ईशांत शर्मा (105 मैच) हैं, अन्य सभी क्रिकेटर संन्यास ले चुके हैं।  

यह भी पढ़ें: कप्तानी से छोड़ने के बाद भी रोहित जितनी सैलरी पाएंगे विराट कोहली, हार्दिक की तनख़्वाह में 4 करोड़ की गिरावट

विराट के लिए सबसे खराब रहा पिछला साल 

साल 2021 में घर पर खेले गए पिछले 5 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने महज 26.00 की औसत से सिर्फ 208 रन बनाए हैं। ये रिकॉर्ड उनके टेलेंड के आगे हल्का नजर आता है। ये उनके द्वारा घर में बनाए किसी भी कैलेंडर वर्ष में सबसे कमजोर रिकॉर्ड है। इस दौरान वह तीन बार 8 पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं। 2021 में 8 आउट होने में से 75% बार उन्हें स्पिनर (6/8) ने अपना शिकार बनाया है।

2 साल से शतक के इंतजार में विराट कोहली 

दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से शतक के तरस रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में रेड-बॉल क्रिकेट में उनकी वापसी उनके लंबे करियर में सबसे खराब रही है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।

विराट के लिए संतोषजनक बात ये 

तमाम मुश्किलों के बीच विराट कोहली के लिए संतोषजनक बात ये है कि श्रीलंका के पिछले भारत दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे। साल 2017 में खेली गई उस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में ही 610 रन ठोक दिए थे। उस सीरीज में उन्होंने लगातार दो दोहरा शतक (नागपुर में 213 और दिल्ली में 243) भी जमाए थे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज मॉर्डन क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है, इस खिलाड़ी के पास इस अवसर को और भी खास बनाने का मौका है। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: आईपीएल सीजन 15 के लिए इस दिन से अभ्यास शुरू करेंगी टीमें, बॉयो-बबल को लेकर भी निर्देश जारी

इन 'विराट' रिकॉर्ड्स को हासिल करने के बेहद करीब हैं कोहली, जानें क्यों खास बनने वाला IND vs SL के बीच 1st Test

Team India समेत दुनिया की इन बड़ी टीमों के खिलाफ दो माह में 15 मैच खेलेगी ये टीम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया