- Home
- Sports
- Cricket
- इन 'विराट' रिकॉर्ड्स को हासिल करने के बेहद करीब हैं कोहली, जानें क्यों खास बनने वाला IND vs SL के बीच 1st Test
इन 'विराट' रिकॉर्ड्स को हासिल करने के बेहद करीब हैं कोहली, जानें क्यों खास बनने वाला IND vs SL के बीच 1st Test
- FB
- TW
- Linkdin
इसके अलावा इस मैच में विराट कोहली एक और खास रिकॉर्ड बनाने की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे। कोहली क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 8,000 रन पूरे करने से केवल 38 रन दूर हैं। 38 रन बनाते ही वह महान सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण जैसे महान खिलाड़ियों के विशेष क्लब में शामिल हो जाएंगे। भारत की ओर से अब तक केवल 5 भारतीय खिलाड़ी ही टेस्ट में 8,000 रन से ज्यादा बना पाए हैं। विराट ऐसा करने छठे भारतीय बन जाएंगे।
दिग्गजों के सामने कहां ठहरते हैं विराट
विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली पारी में 38 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर (154 पारियों), राहुल द्रविड़ (158 पारियों) वीरेंद्र सहवाग (160 पारियों) और सुनील गावस्कर के बाद देश के पांचवें सबसे तेज 8,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली ने अब तक 168 पारियों में बल्लेबाजी की है।
विराट के लिए सबसे खराब रहा पिछला साल
साल 2021 में घर पर खेले गए पिछले 5 टेस्ट मैचों में विराट कोहली ने महज 26.00 की औसत से सिर्फ 208 रन बनाए हैं। ये रिकॉर्ड उनके टेलेंड के आगे हल्का नजर आता है। ये उनके द्वारा घर में बनाए किसी भी कैलेंडर वर्ष में सबसे कमजोर रिकॉर्ड है। इस दौरान वह तीन बार 8 पारियों में शून्य पर आउट हुए हैं। 2021 में 8 आउट होने में से 75% बार उन्हें स्पिनर (6/8) ने अपना शिकार बनाया है।
2 साल से शतक के इंतजार में विराट कोहली
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ समय से शतक के तरस रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों में रेड-बॉल क्रिकेट में उनकी वापसी उनके लंबे करियर में सबसे खराब रही है। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था।
विराट के लिए संतोषजनक बात ये
तमाम मुश्किलों के बीच विराट कोहली के लिए संतोषजनक बात ये है कि श्रीलंका के पिछले भारत दौरे पर खेली गई टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से जमकर रन निकले थे। साल 2017 में खेली गई उस टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट मैचों में ही 610 रन ठोक दिए थे। उस सीरीज में उन्होंने लगातार दो दोहरा शतक (नागपुर में 213 और दिल्ली में 243) भी जमाए थे। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज मॉर्डन क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है, इस खिलाड़ी के पास इस अवसर को और भी खास बनाने का मौका है।