IND vs SL 2nd: जानिए कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर क्यों कहा, "गेंदबाजों पर बहुत कठोर नहीं होना चाहता"

Published : Feb 26, 2022, 11:59 PM ISTUpdated : Feb 27, 2022, 12:06 AM IST
IND vs SL 2nd: जानिए कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर क्यों कहा, "गेंदबाजों पर बहुत कठोर नहीं होना चाहता"

सार

जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, "हमारे पास उस बल्लेबाजी यूनिट में बहुत प्रतिभा है, हम उन्हें मौके देते रहेंगे, यह उन पर निर्भर करता है कि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।"

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शनिवार को खेले गए टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त भी बना ली। जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, "हमारे पास उस बल्लेबाजी यूनिट में बहुत प्रतिभा है, हम उन्हें मौके देते रहेंगे, यह उन पर निर्भर करता है कि वे इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।" 

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "बल्लेबाज संजू सैमसन ने शनिवार को दिखाया कि वह सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के लिए कितना अच्छा खेल सकते हैं।" संजू सैमसन ने दूसरे मैच में मात्र 25 गेंदों में 39 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने कई लाजवाब शॉट खेले थे। 

यह भी पढ़ें: भारत की लगातार 11वीं टी20 जीत, घर में लगातार 7वीं द्वीपक्षीय सीरीज पर जमाया कब्जा,जानें रिकॉर्ड बुक से कुछ खास

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा, "इनमें से बहुत से लोग काफी प्रतिभाशाली हैं। उन्हें वहां जाने और खुद को अभिव्यक्त करने का मौका चाहिए। बहुत सारे लोग भी इंतजार कर रहे हैं लेकिन उनका समय भी आएगा।" 

गेंदबाजों को लेकर रोहित ने कहा, "गेंदबाजों पर बहुत कठोर नहीं होना चाहता, ये चीजें होती हैं। हमने पहले कुछ ओवरों में (बल्लेबाजी पावरप्ले में) अच्छी गेंदबाजी की और बल्लेबाज पर लगाम लगाई। आखिरी पांच ओवरों में 80 रन बनाए, यह कुछ ऐसा है जिसे हमें समझने की जरूरत है।" 

भारतीय कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, भारत ने कुछ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जब डेथ ओवरों की बात आती है तो टीम को गेंदबाजी पर काम करना पड़ता है। डेथ ओवर्स में अधिक रन देना समस्या है।"  

यह भी पढ़ें: बेटी की मौत से भी नहीं टूटे इस खिलाड़ी के हौसले, अंतिम संस्कार के चंद दिनों बाद शतक जड़कर दी श्रद्धांजलि

पिछले साल अक्टूबर से नहीं हारी टीम इंडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 11 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 12वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है। टी 20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम दर्ज है। 

एक बार फिर भारत में टी 20 सीरीज नहीं जीत सका श्रीलंका 

टी 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। भारत में खेली गई अब तक 5 में से 4 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की है। वहीं एक सीरीज ड्ऱॉ पर समाप्त हुई। एक बार फिर श्रीलंका भारत के खिलाफ भारत में सीरीज जीतने से चूक गया। 

यह भी पढ़ें: 

क्रिकेटर रिद्धिमान साहा को धमकी देने के मामले में बीसीसीआई ने गठित की जांच कमेटी, जानिए कौन करेगा जांच?

IPL 2022 Schedule: BCCI ने दो ग्रुप में बांटी 10 टीमें, सभी टीमें खेलेंगी 14 लीग मुकाबले

India vs Sri Lanka: रवींद्र जडेजा पर फिर चढ़ा 'पुष्पा' का बुखार, मैच के दौरान की अल्लू अर्जुन नकल

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!