सार
विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विष्णु सोलंकी (Vishnu Solanki) की नवजात बेटी का 11 फरवरी को निधन हो गया था। बेटी के निधन के 15 दिनों के भीतर ही वे मैदान पर अपनी टीम की ओर से खेलने उतर गए। इस दुख भरे पल को भी उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति से ऐसा यादगार बना दिया जिसे क्रिकेट जगत में कई वर्षों तक याद रखा जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: एक पिता के लिए इससे बड़ा दुख या पीड़ा और कोई नहीं हो सकती कि उसके सामने उसकी संतान की मौत हो जाए। ऐसी मुश्किल घड़ी में परिपक्व से परिपक्व व्यक्ति भी अपना मानसिक संतुलन खो सकता है। ऐसे मुश्किल वक्त में भी कोई व्यक्ति खुद को संयमित रख पाए तो उससे बड़ा मजबूत व्यक्ति कोई नहीं हो सकता।
एक ऐसी ही भावुक हालातों से गुजर रहे हैं विदर्भ क्रिकेट टीम के खिलाड़ी विष्णु सोलंकी (Vishnu Solanki)। विष्णु की नवजात बेटी का 11 फरवरी को निधन हो गया था। बेटी के निधन के 15 दिनों के भीतर ही वे मैदान पर अपनी टीम की ओर से खेलने उतर गए। इस दुख भरे पल को भी उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति से ऐसा यादगार बना दिया जिसे क्रिकेट जगत में कई वर्षों तक याद रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Schedule: BCCI ने दो ग्रुप में बांटी 10 टीमें, सभी टीमें खेलेंगी 14 लीग मुकाबले
विष्णु शुक्रवार को टीम के साथ भुवनेश्वर में थे, यहां वे बड़ौदा की टीम के साथ मैच खेलने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्हें अपनी बेटी के जन्म की खबर मिली। इस खबर से वह फूले नहीं समाए। हालांकि उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं रही और 24 घंटे के भीतर ही उनकी बेटी का निधन हो गया। इस दुखद समाचार के बाद वह अपने परिवार के पास बड़ौदा पहुंचे। इसके बाद वह बेटी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। कुछ दिन बाद ही वे टीम के साथ मैच खेलने के लिए मैदान पर लौट आए।
बेटी की मौत का गम मन में दबाए विष्णु ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी के मैच में चंडीगढ़ के खिलाफ शानदार शतक जमाया। चंडीगढ़ ने अपनी पहली पारी में 168 रन बनाए। इसके जवाब में बड़ौदा ने पहली पारी में स्टंप तक सात विकेट पर 398 बनाए। 5 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे सोलंकी ने 161 गेंदों पर नाबाद 103 रन बनाए। इस पारी में दौरान उन्होंने 12 चौके भी जमाए। विष्णु की शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम को मैच में 230 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
यह भी पढ़ें: IND vs SL: युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा बने टी20 क्रिकेट के सरताज, देखें- मैच का पूरा लेखा-जोखा और सभी रिकॉर्ड
बड़ौदा क्रिकेट संघ ने किया सलाम
बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ शिशिर हतंगड़ी ने विष्णु की इस पारी की तारीफ की। उन्होंने उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "ऐसे क्रिकेटर की कहानी जिसने कुछ दिन पहले ही अपनी नवजात बच्ची को खोया। वह अंतिम संस्कार में शामिल हुए और अपनी टीम के साथ जुड़ गए और शतक लगाया। उनका नाम सोशल मीडिया पर लाइक्स भले ही न बटोर पाए, लेकिन मेरे लिए विष्णु सोलंकी एक असली हीरो हैं। वह एक प्रेरणा हैं।"
विरोधियों ने की तारीफ
सौराष्ट्र के विकेटकीपर शेल्डन जैकसन ने भी सोशल मीडिया पर विष्णु की प्रशंसा की। शेल्डन ने कैप्शन में लिखा, "क्या कमाल का खिलाड़ी है। मैं जितने खिलाड़ियों को जानता हूं उनमें ये सबसे ज्यादा मजबूत हैं। विष्णु और उनके परिवार को बड़ा सलाम। यह किसी भी सूरत में आसान नहीं था। आशा करता हूं कि तुम कई शतक बनाओ और कामयाबी हासिल करो।"
यह भी पढ़ें:
IPL 2022 Update: इस दिन से शुरू होगा आईपीएल का 15वां सीजन, दर्शकों की उपस्थिति पर भी स्थिति साफ
India vs Sri Lanka: रवींद्र जडेजा पर फिर चढ़ा 'पुष्पा' का बुखार, मैच के दौरान की अल्लू अर्जुन नकल