- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs SL: युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा बने टी20 क्रिकेट के सरताज, देखें- मैच का पूरा लेखा-जोखा और सभी रिकॉर्ड
IND vs SL: युजवेंद्र चहल और रोहित शर्मा बने टी20 क्रिकेट के सरताज, देखें- मैच का पूरा लेखा-जोखा और सभी रिकॉर्ड
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच लखनऊ के अटल बिहार वाजपेयी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहला मैच 62 रनों से अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच में क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....
| Published : Feb 24 2022, 11:59 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
भारत ने बनाए 199 रन
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 199 रन बनाए। भारत की ओर से ओपनर ईशान किशन ने शानदार 89 रनों की पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों सामना करते हुए अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 32 गेंदों में 44 रन बनाए। अंत के ओवर्स में श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों में 57 रनों की तूफानी पारी खेली। रवींद्र जडेजा 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
137 रनों पर ढेर हुई श्रीलंकाई टीम
मैदान पर 200 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। बड़े स्कोर के दबाव में श्रीलंका की टीम बिखरती हुई नजर आई। 15 के स्कोर पर दोनों ओपनर्स के आउट होने के बाद टीम को 36 के स्कोर पर जनिथ लियानागे (11रन) के रूप में तीसरा झटका लगा।
इसके बाद 51 के स्कोर पर विकेटकीपर दिनेश चंडीमल (10 रन) भी चलते बने। 60 का स्कोर होते-होते कप्तान दासुन शनाका (3 रन) भी टीम को मझदार में छोड़कर चलते बने। चरिथ असालंका (53* रन) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज मैच में असर नहीं छोड़ पाया। अंत के ओवर्स में दुष्मंता चमीरा (24* रन) और चमीरा करूणारत्ने (21 रन) ने कुछ संघर्ष किया।
टी 20 में भारत की लगातार 10वीं जीती
यह टी 20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की लगातार 10वीं जीत रही। इससे पूर्व साल 2020 में भारत ने लगातार 9 टी20 मैचों में जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान टीम भी टी 20 में लगातार 9 मैच जीत चुकी है। सबसे ज्यादा टी20 मैच लगातार जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (12 मैच) के नाम दर्ज है।
श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी
श्रेयस अय्यर ने अंतिम ओवर्स में तूफानी पारी खेलकर भारत को विशाल स्कोर तक पहुंचनाने में मदद की। उन्होंने महज 25 गेंदों में ही अर्धशतक जमा दिया। ये उनके टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का चौथा अर्धशतक रहा। वे 28 गेंदों में 57 रन बनाकर नाबाद रहे। 204 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के जमाए।
शतक से चूके ईशान किशन
विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में अपने टी 20 करियर का पहला शतक जमाने से चूक गए। हालांकि ये उनका सर्वश्रेष्ठ टी 20 स्कोर जरूर रहा। वे 56 गेंदों में 89 रन बनाकर आउट हुए। 159 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए।
रोहित शर्मा पहले और विराट कोहली तीसरे नंबर पर
टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजी की सूची में रोहित शर्मा 3,307 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। गुप्टिल के नाम टी 20 में 3,299 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है। विराट के नाम 3,296 रन दर्ज हैं।
युजवेंद्र चहल टी20 के सबसे सफल भारतीय गेंदबाज
युजवेंद्र चहल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। चहल के नाम अब 53 मैचों में 67 विकेट दर्ज हो चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर काबिज जसप्रीत बुमराह 56 टी20 मैचों में अब तक 66 विकेट ले चुके हैं।
दीपक हुड्डा का डेब्यू मैच
ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का ये टी 20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच है। भारत के लिए इस फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले वे 97वें खिलाड़ी हैं। दीपक को टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी 20 कैप सौंपी।