विराट कोहली ने की जसप्रीत बुमराह की नकल, खिलखिताते नजर आए साथी खिलाड़ी, आप भी देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Published : Mar 14, 2022, 05:36 PM ISTUpdated : Mar 14, 2022, 05:38 PM IST
विराट कोहली ने की जसप्रीत बुमराह की नकल, खिलखिताते नजर आए साथी खिलाड़ी, आप भी देखकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

सार

विराट कोहली भले ही मैदान पर काफी एक्टिव रहते हों लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी ने टीम को काफी निराश किया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वे बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। पहली पारी में जहां उन्होंने 23 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरी पारी में वे 13 रन ही बना सके। विराट की लगातार खराब फॉर्म के बाद अब उनके आलोचकों के और मुखर होने की संभावना है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली (Virat Kohli) उन क्रिकेटर्स में से एक हैं जो मैदान पर हर वक्त कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे सभी का ध्यान उनकी तरह ही रहे। इस बार उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है जिसके बाद सभी लोग उन्हें देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दौरान विराट को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की नकल करते देखा गया। 

कोहली की चाल बुमराह और अन्य भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रही। इसके अलावा स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक भी विराट के इस हरकत को देखकर गुदगुदाने लगे। दर्शकों ने भी जोर-जोर से हूटिंग कर विराट की नकल पर मजे लिए। सोशल मीडिया पर विराट की इस नकल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

 

 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश क्रिकेट टीम का बड़ा धमाका, विश्व कप के अहम मुकाबले में पाकिस्तान को जोर का झटका दिया धीरे से

विराट बल्लेबाजी से नहीं कर सके प्रभावित 

विराट कोहली भले ही मैदान पर काफी एक्टिव रहते हों लेकिन इस बार उनकी बल्लेबाजी ने टीम को काफी निराश किया है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में वे बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। पहली पारी में जहां उन्होंने 23 रन बनाए थे, तो वहीं दूसरी पारी में वे 13 रन ही बना सके। विराट की लगातार खराब फॉर्म के बाद अब उनके आलोचकों के और मुखर होने की संभावना है। 

सीरीज में फ्लॉप रहे विराट कोहली 

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली इस सीरीज में भी खास असर नहीं छोड़ पाए। दूसरी पारी में वे केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में वे 23 रन बना सके थे। इस सीरीज की बात करें तो विराट 3 पारियों में 27 की औसत से कुल 81 रन बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। विराट को शतक जमाए हुए दो साल का वक्त हो चुका है। पिछली 73 पारियों से उन्होंने शतक नहीं जमाया है। 

टेस्ट में 50 से नीचे आया विराट का बल्लेबाजी औसत 

लगातार खराब फॉर्म के बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे आ गया है। 2017 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। वर्तमान क्रिकेट में विराट ही ऐसे इकलौते बल्लेबाज थे जिनका औसत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ऊपर था। टेस्ट में अब उनका औसत 49.96 का हो गया है।  

यह भी पढ़ें: 

IND v SL: टेस्ट में टी20 जैसा रोमांच, दो दिन में गिरे 30 विकेट, 5 साल में पहली बार विराट कोहली के साथ हुआ ऐसा

40 साल पुराने जिस रिकॉर्ड को रोहित और विराट नहीं तोड़ सके उसे ऋषभ पंत ने एक झटके में किया धराशाई

IND vs SL: जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में रच दिया इतिहास

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने