IND vs SL T20: भारत ने श्रीलंका को तीसरे मैच में 6 विकेट से हराया, सीरीज पर 3-0 से क्लीन स्वीप कर जमाया कब्जा

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका के तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में छह विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर अपने कब्जे में कर लिया। इससे पूर्व भारत ने लखनऊ में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने 62 रनों से अपने नाम किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 27, 2022 3:24 PM IST / Updated: Feb 27 2022, 10:41 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने श्रीलंका के तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में छह विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर अपने कब्जे में कर लिया। इससे पूर्व भारत ने लखनऊ में खेला गया पहला मैच टीम इंडिया ने 62 रनों से अपने नाम किया था। जबकि धर्मशाला में खेला गया दूसरा मैच टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था। भारत की ये टी 20 क्रिकेट में लगातार 12वीं जीत रही। इसके साथ ही टीम में संयुक्त रूप से लगातार जीत का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। अफगानिस्तान टीम भी लगातार 12 टी 20 मैच जीत चुकी है। 

Latest Videos

भारत ने आसानी से हासिल किया लक्ष्य 

147 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 16.5 ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया। श्रेयस अय्यर की पारी मैच में आकर्षण का केंद्र रही। उन्होंने 162 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 73 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का जमाया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा 15 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे। दीपक हुड्डा 21, संजू सैमसन 18, कप्तान रोहित शर्मा और वेंकटेश अय्यर क्रमशः 5-5 रन बनाने में कामयाब रहे। 

श्रेयस अय्यर का लगातार तीसरा अर्धशतक 

शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर ने लगातार तीसरे मैच में अर्धशतक जमाया। अय्यर ने मात्र 29 गेंदों में अपने अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठां अर्धशतक रहा। अय्यर का ये 36वां टी 20 मैच है।   

चमीरा का तिलिस्म नहीं तोड़ पाए रोहित 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर श्रीलंकाई गेंदबाज दुष्मंता चमीरा का का तिलिस्म नहीं तोड़ पाए। लगातार दूसरे मैच में रोहित चमीरा का शिकार बने। टी 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में छठी बार दुष्मंता चमीरा का शिकार बने। चमीरा ने ही रोहित को टी 20 में सर्वाधिक बार आउट किया है। 

अकेले कप्तान ने किया संघर्ष 

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से कप्तान दसुन शनाका टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 195 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 74 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के जमाए। टीम की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 25 रनों का रहा जो विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल ने बनाए। 

गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 

भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किए। टी 20 फॉर्मेट में कम ही देखने को मिलता है कि कोई गेंदबाज मेडन ओवर फेंके। युवा आवेश ने ये कमाल भी कर दिखाया। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और रवि बिश्नोई एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। 

दसुन शनाका का शानदार अर्धशतक 

लगातार विकेट के पतन के बीच श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मात्र 29 गेंदों में अपने टी 20 करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। भारत के खिलाफ ये उनका दूसरा अर्धशतक रहा। 

नियमित अंतराल में गिरे श्रीलंका के विकेट 

खराब शुरुआत के बाद श्रीलंकाई टीम पूरी पारी के दौरान बैकफुट पर ही दिखाई दी। टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती रही। 11 रन पर तीन विकेट खोने के बाद 29 के स्कोर पर टीम को जनिथ (9 रन) के रूप में चौथा झटका लगा। इसके बाद 60 के स्कोर पर टीम को दिनेश चंडीमल (25 रन) के रूप में पांचवां छटका लगा। उन्हें हर्षल पटेल ने आउट किया।   

श्रीलंका की खराब शुरुआत 

तीसरे मुकाबले में श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। 1 के स्कोर पर ही टीम को पाथुम निसांका (1 रन) के रूप में पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने निसांका को बोल्ड कर चलता किया। दूसरे विकेट के लिए भी टीम को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा।  आवेश खान ने 5 के स्कोर पर दानुष्का गुणथिलक (0) को वेंकटेश अय्यर के हाथों कैच कराकर आउट किया। आवेश का यह पहला इंटरनेशनल विकेट रहा। दानुष्का टी 20 में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए। 11 के स्कोर पर आवेश खान ने चारीथ असालांका (4 रन) को आउट कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई।  

पिछले साल अक्टूबर से नहीं हारी टीम इंडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 11 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 12वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है। टी 20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान (12) के नाम दर्ज है। 

एक बार फिर भारत में टी 20 सीरीज नहीं जीत सका श्रीलंका 

टी 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। भारत में खेली गई अब तक 5 में से 4 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की है। वहीं एक सीरीज ड्ऱॉ पर समाप्त हुई। एक बार फिर श्रीलंका भारत के खिलाफ भारत में सीरीज जीतने से चूक गया। 

 

भारत-श्रीलंका जब-जब हुए आमने-सामने 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 24 टी 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम 16 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं। यहां टीम इंडिया के जीत के प्रतिशत की बात की जाए तो यह 67 प्रतिशत बैठता है जो काफी शानदार कहा जाएगा। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ