Record: रोहित बने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन, विराट रेस में काफी पीछे

Published : Feb 27, 2022, 08:19 PM ISTUpdated : Feb 27, 2022, 08:21 PM IST
Record: रोहित बने सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी, जानें टॉप-5 में कौन-कौन, विराट रेस में काफी पीछे

सार

रोहित को हाल ही में भारतीय टीम का तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। बतौर कप्तान वे सीरीज दर सीरीज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। बतौर नियमित कप्तान उन्होंने अब तक जितनी भी सीरीज खेलीं हैं उसमें टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे तीसरे टी 20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रच दिया है। रोहित टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित का ये रिकॉर्ड 125वां टी 20 इंटरनेशनल मैच है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मलिक के नाम 124 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड है। 

रोहित को हाल ही में भारतीय टीम का तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है। बतौर कप्तान वे सीरीज दर सीरीज नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। बतौर नियमित कप्तान उन्होंने अब तक जितनी भी सीरीज खेलीं हैं उसमें टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। श्रीलंका के खिलाफ भी टीम रविवार को टी 20 सीरीज का तीसरा मैच खेल रही है लेकिन सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है। भारत ने पहला मैच 62 रन से और दूसरा मैच 7 विकेट से अपने नाम किया था। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: चेन्नई के युवा खिलाड़ियों को यह बड़ी सौगात देने जा रही है चेन्नई सुपर किंग्स

रोहित से काफी पीछे है विराट, धोनी से एक मैच पीछे 

सर्वाधिक टी 20 मैच खेलने के मामले में पूर्व कप्तान विराट कोहली रोहित शर्मा से काफी पीछे हैं। रोहित ने जहां सवा सौ मैच खेल लिए हैं तो वहीं विराट ने अभी तक केवल 97 टी 20 मैच ही खेले हैं। यहां तक की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके विश्व विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी विराट से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। धोनी ने 98 टी 20 मैच खेलकर अपने करियर का समापन किया था। 

सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले खिलाड़ी- 

मैच - खिलाड़ी 

125 - रोहित शर्मा (भारत)
124 - शोएब मलिक (पाकिस्तान) 
119 - मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान)
115 - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) 
113 - महमूदुल्लाह (बांग्लादेश) 

सबसे ज्यादा टी 20 मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी- 

125 - रोहित शर्मा 
98 - महेंद्र सिंह धोनी 
97 - विराट कोहली 
78 - सुरेश रैना 
68 - शिखर धवन 

यह भी पढ़ें: 

24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इस देश की क्रिकेट टीम, दहशत ऐसी की सुरक्षा में लगा दिए 4,000 सुरक्षाकर्मी

IND vs SL 2nd: जानिए कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर क्यों कहा, "गेंदबाजों पर बहुत कठोर नहीं होना चाहता"

Russia-Ukraine War: इस देश ने दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रूस के खिलाफ खेलने से किया इनकार

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

T20 World Cup 2026 से हटेगा पाकिस्तान? बांग्लादेश विवाद पर PCB चीफ का बड़ा बयान
पाकिस्तान जैसा भिखारी बना बांग्लादेश! T20 World Cup ठुकराना पड़ा भारी, 200 करोड़ से ज्यादा का लगा चूना