सार
दो दशक बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तानी सरजमीं पर एक सीरीज खेली थी। उस समय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को कंगारूओं ने 1-0 से जीता था और वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने रविवार को पूरे 24 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर कदम रखा। कंगारू टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चार्टर्ड फ्लाइट से इस्लामाबाद पहुंच गई है। दौरे की शुरुआत चार मार्च से रावलपिंडी में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से होगी। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
दो दशक बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 1998 में पाकिस्तानी सरजमीं पर एक सीरीज खेली थी। उस समय तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को कंगारूओं ने 1-0 से जीता था और वनडे सीरीज में भी पाकिस्तान को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
यह भी पढ़ें: IND vs SL: विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को मिली अस्पताल से छुट्टी, जानें अब कैसी है स्वास्थ्य की स्थिति
मेलबर्न से चार्टर्ड फ्लाइट से पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में टेस्ट कप्तान पैट कमिंस, उप-कप्तान स्टीव स्मिथ, पाकिस्तान में जन्मे उस्मान ख्वाजा, स्पिनर एल्गर और मिशेल स्वेपसन प्रमुख रहे। टीम के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले भी आए हैं। शुरुआती टेस्ट के लिए अपनी प्रैक्टिस शुरू करने से पहले सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत 24 घंटे के लिए क्वारंटीन में रहना होगा।
दुनिया में सबसे कड़े कोरोना नियम ऑस्ट्रेलिया में
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के नियम दुनियाभर में सबसे सख्त हैं और इनकी कड़ाई से पालना भी करवाई जा रही है। कोरोना नियमों की सख्ती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम केवल 2019 में इंग्लैंड में एशेज सीरीज के बाद से अपने घरेलू मैदानों पर ही खेल रही है। इस दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश (2020 के मध्य) और दक्षिण अफ्रीका (2021 की शुरुआत में) के निर्धारित दौरे स्थगित कर दिए थे।
बतौर टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का पहला विदेशी टेस्ट दौरा है। वहीं पूर्व हेड कोच जस्टिन लैंगर के जाने के बाद भी टीम का यह पहला विदेशी दौरा है। लैंगर ने इस महीने की शुरुआत में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी की गई नई अनुबंध शर्तो से नाखुश होकर हेड कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था। लैंगर की अनुपस्थिति में अब अंतरिम कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड टीम की अगुवाई कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IND vs SL 2nd: जानिए कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर क्यों कहा, "गेंदबाजों पर बहुत कठोर नहीं होना चाहता"
ऑस्ट्रेलिया की सुरक्षा में तैनात 4,000 सुरक्षाकर्मी
पाकिस्तान में लंबे समय से विदेशी टीमें सुरक्षा कारणों के मद्देनजर दौरे करने से कतराती आ रही है। हाल के वर्षों में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पाकिस्तान के दौरे रद्द भी कर दिए थे। ऐसे में इस दौरे को लेकर पाकिस्तान कोई खामी नहीं रखना चाहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऑस्ट्रेलिया को उनके दौरे के लिए 'हेड ऑफ स्टेट' स्तर की सुरक्षा दी गई है। इस सुरक्षा के तहत लगभग 4,000 पुलिस और सैन्यकर्मी इस्लामाबाद के होटल और रावलपिंडी में क्रिकेट स्टेडियम की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
यह भी पढ़ें:
Russia-Ukraine War: अपने देश की अस्मत बचाने बंदूक लेकर दुश्मनों के खिलाफ उतरा पूर्व बॉक्सर और मेयर