सार

ईशान किशन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से आराम दिए जाने की संभावना है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें शनिवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के खिलाफ दूसरे टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।  

तीसरे मैच से बाहर हो सकते हैं ईशान 

घटनाक्रम के तहत सूत्रों से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, "ईशान किशन को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन वह फिलहाल बीसीसीआई की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से आराम दिए जाने की संभावना है।" 

यह भी पढ़ें- IND vs SL 2nd: जानिए कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर क्यों कहा, "गेंदबाजों पर बहुत कठोर नहीं होना चाहता"

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शनिवार को मैच के दौरान सिर में चोट लगी। मैच के बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के एक अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की उचित जांच की गई। फिलहाल वे ठीक हैं और चिंताजनक बात नहीं है। उनके अलावा दूसरे मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को भी क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। 

सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है भारत 

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारतीय क्रिकेट टीम ने दूसरा मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इससे पूर्व लखनऊ में खेला गया सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 62 रनों से जीता था। तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार 27 फरवरी को धर्मशाला में ही खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें- भारत की लगातार 11वीं टी20 जीत, घर में लगातार 7वीं द्वीपक्षीय सीरीज पर जमाया कब्जा,जानें रिकॉर्ड बुक से कुछ खास

पहले खेलकर श्रीलंका ने बनाए 183 रन 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। टीम की ओर से सर्वाधिक 75 रन ओपनर पथुम निसांका ने बनाए। 142 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 53 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 11 चौके जमाए। इसके अलावा कप्तान दसुन शनाका ने अंतिम ओवर्स में 19 गेंदों में 47 रनों की तूफानी पारी खेली। दनुष्का ने 38 रनों का योगदान दिया। 

भारत ने 17 गेंदें शेष रहते जीता मुकाबला 

184 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी भारतीय टीम ने 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही आसान जीत दर्ज की। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर ने 74 रनों की लाजवाब नाबाद पारी खेली। उन्होंने मात्र 44 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के जमाए। इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 45* और संजू सैमसन ने 39 रनों की जोरदार पारी खेली। श्रीलंका की ओर से लाहिरू कुमारा ने 2 और दुष्मंता चमीरा 1 विकेट लिए। 

यह भी पढ़ें- 

बेटी की मौत से भी नहीं टूटे इस खिलाड़ी के हौसले, अंतिम संस्कार के चंद दिनों बाद शतक जड़कर दी श्रद्धांजलि

Russia-Ukraine War: इस देश ने दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रूस के खिलाफ खेलने से किया इनकार

Russia-Ukraine War: अपने देश की अस्मत बचाने बंदूक लेकर दुश्मनों के खिलाफ उतरा पूर्व बॉक्सर और मेयर