IND vs SL: भारत और श्रीलंका की टीमें बुधवार को नहीं करेंगी अभ्यास, ये बड़ी वजह आ रही है सामने

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी 20 क्रिकेट में अब तक दोनों टीमें 19 बार आमने-सामने हुई हैं। टीम इंडिया का पलड़ा यहां श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारी रहा है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक जहां 13 टी 20 मुकाबले जीते हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम को 5 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब रही है। इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka)  के बीच गुरुवार 24 फरवरी से तीन टी 20 मैचों की सीरीज शुरू होगी। सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ में खेला जाएगा। वहीं दूसरा और तीसरा मुकाबला धर्मशाला में खेला जाएगा। पहले मैच से एक दिन पूर्व भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमों ने बुधवार को अभ्यास नहीं करने का निर्णय लिया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि बुधवार को लखनऊ में विधानसभा चुनावों को लेकर वोटिंग हो रही है। ऐसे में अब दोनों टीमें मैच के दिन ही मैदान में उतरेंगी। 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया मैनेजर अहमद अली खान ने बताया, "लखनऊ में बुधवार को चुनाव है जिसके चलते दोनों ही टीमों ने प्रैक्टिस से मना कर दिया है।" इससे पूर्व दोनों टीमों ने मंगलवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में जमकर पसीना बहाया था। भारतीय टीम और श्रीलंका ने मंगलवार को नेट्स में लगभग चार घंटे तक अभ्यास किया था। दोनों ही टीमों ने यूपी के मौसम और परिस्थितियों के हिसाब से ढलने के लिए जमकर अभ्यास किया। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IND vs SL: दीपक चाहर और सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज से बाहर, ये बड़ी वजह आ रही सामने

पिच का मिजाज समझने की कोशिश में दोनों टीमें 

दोनों ही टीमों के कप्तान और कोच पिच का मिजाज समझने के प्रयास में जुटे दिखाई दिए। लखनऊ में आमतौर पर पिच काफी स्लो रहती है। ऐसे में दोनों टीमें दो से तीन स्पिनर्स को खिलाने पर विचार कर सकती हैं। वहीं इस मैच में टॉस की भूमिका भी काफी अहम रहने वाली है। रात के समय ओस गिरने से फील्डिंग करना मुश्किल होता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने के निर्णय लेगी। इससे पूर्व कोलकाता में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए अंतिम टी 20 मुकाबले में दूसरी पारी में फील्डिंग करने में टीम का काफी दिक्कत हुई थी। 

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी 20 क्रिकेट में अब तक दोनों टीमें 19 बार आमने-सामने हुई हैं। टीम इंडिया का पलड़ा यहां श्रीलंकाई टीम के खिलाफ भारी रहा है। टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक जहां 13 टी 20 मुकाबले जीते हैं। वहीं श्रीलंकाई टीम को 5 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब रही है। इसके अलावा एक मैच ड्रा रहा। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: आईपीएल की इस टीम के साथ जुड़े पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर, 9 साल बाद कमबैक

श्रीलंका का भारत दौरा इस प्रकार है- 

24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ 

26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला

 27 फरवरी- तीसरा टी-20,  धर्मशाला

4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली 

12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Special: दुनियाभर के क्रिकेटर आखिर क्यों आईपीएल को इतना पसंद करते हैं? जानें इसके पीछे की अहम वजह

रिद्धिमान साहा के सपोर्ट में उतरा ICA, मामले में BBCI की भूमिका पर जारी किया बयान, पत्रकार को बैन करने की मांग

जल्द टकराने वाली हैं विश्व क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीमें, 24 साल बाद आयोजित होगा ऐतिहासिक दौरा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM