India vs Sri Lanka: मैच शुरू होने से चंद घंटे पहले टीम इंडिया को लगा करारा झटका

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) चोट के कारण तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। ईशान को धर्मशाला में दूसरे टी 20 मैच के दौरान सिर पर चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, "किशन को जांच के लिए कल रात अस्पताल ले जाया गया और उनका सीटी स्कैन किया गया।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शुरू होने से चंद घंटे पहले टीम को करारा झटका लगा है। 

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) चोट के कारण तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। ईशान को धर्मशाला में दूसरे टी 20 मैच के दौरान सिर पर चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा, "किशन को जांच के लिए कल रात अस्पताल ले जाया गया और उनका सीटी स्कैन किया गया।" 

Latest Videos

बीसीसीआई ने अपने बयान में आगे कहा, "ईशान के सीटी स्कैन के नतीजे सामान्य हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उसकी शारीरिक स्थिति पर करीब से नजर रखेगी। हम उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते, इसलिए उन्हें आराम दिया गया है।" 

यह भी पढ़ें: 24 साल बाद पाकिस्तान पहुंची इस देश की क्रिकेट टीम, दहशत ऐसी की सुरक्षा में लगा दिए 4,000 सुरक्षाकर्मी

भारतीय पारी के चौथे ओवर में लहिरू कुमारा की एक गेंद ईशान किशन के हेलमेट पर लगी थी। हालांकि इसके बाद भी ईशान बल्लेबाजी करते रहे थे। मैच के दौरान ऐसा कहीं नहीं लगा कि उन्हें कोई दिक्कत है। मैच के बाद उन्हें हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के एक अस्पताल में ले जाया गया। अस्पताल में उनके स्वास्थ्य की उचित जांच की गई। फिलहाल वे ठीक हैं और चिंताजनक बात नहीं है।

उनके अलावा दूसरे मैच में श्रीलंका के बल्लेबाज दिनेश चांदीमल को भी क्षेत्ररक्षण के दौरान अंगूठे में चोट लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया था। इससे पूर्व ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ भी सीरीज शुरू होने से पहले चोटिल हो गए थे। इसके बाद वे सीरीज से बाहर हो गए थे और उनके स्थान पर मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया था। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: चेन्नई के युवा खिलाड़ियों को यह बड़ी सौगात देने जा रही है चेन्नई सुपर किंग्स

IND vs SL 2nd: जानिए कप्तान रोहित शर्मा ने आखिर क्यों कहा, "गेंदबाजों पर बहुत कठोर नहीं होना चाहता"

भारत की लगातार 11वीं टी20 जीत, घर में लगातार 7वीं द्वीपक्षीय सीरीज पर जमाया कब्जा,जानें रिकॉर्ड बुक से कुछ खास

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC