IND vs SL: टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, जानें विराट कौनसे नंबर पर

Published : Feb 24, 2022, 08:32 PM ISTUpdated : Feb 24, 2022, 08:34 PM IST
IND vs SL: टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा, जानें विराट कौनसे नंबर पर

सार

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने गुरुवार को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे पहले टी 20 मैच में जैसे 38वां रन बनाया वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20 International Cricket) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने गुरुवार को श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ लखनऊ में खेले जा रहे पहले टी 20 मैच में जैसे 38वां रन बनाया वे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले नंबर पर पहुंच गए। 

रोहित शर्मा पहले और विराट कोहली तीसरे नंबर पर 

टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजी की सूची में रोहित शर्मा 3,307 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं इस सूची में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल हैं। गुप्टिल के नाम टी 20 में 3,299 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है। विराट के नाम 3,296 रन दर्ज हैं। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई को मिल सकती है इतने मैचों की मेजबानी, पुणे की भी चमकेगी किस्मत

कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में 44 रन बनाकर लाहिरू कुमारा के शिकार बने, जिन्होंने उन्हें बोल्ड कर चलता किया। रोहित ने 32 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में 2 चौके और 1 छक्का जमाया। रोहित अपने टी 20 करियर में अब तक 26 अर्धशतक और 4 शतक जमा चुके हैं। उनका उच्चतम स्कोर 118 रनों का है। 

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले काफी बुलंद हैं क्योंकि टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को घरेलू टी 20 सीरीज में 3-0 से हराया है। इससे पूर्व वनडे सीरीज में भी भारत के 3-0 से ही क्लीन स्वीप किया था। 

यह भी पढ़ें: ICC Rankings: सूर्यकुमार ने 35 और वेंकटेश ने मारी 203 स्थानों की लंबी छलांग,जानें रैंकिंग में कौन किस स्थान पर

भारत के खिलाफ भारत में एक भी टी 20 सीरीज नहीं जीत सका श्रीलंका 

टी 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। भारत में खेली गई अब तक 4 में से 3 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की है। वहीं एक सीरीज ड्ऱॉ पर समाप्त हुई। 

पिछले साल अक्टूबर से टी 20 मैच नहीं हारी टीम इंडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 9 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 10वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है। 

भारत-श्रीलंका जब-जब हुए आमने-सामने 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 22 टी 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम 14 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं। यहां टीम इंडिया के जीत के प्रतिशत की बात की जाए तो यह 63.63 बैठता है जो काफी शानदार कहा जाएगा।  

यह भी पढ़ें: 

इस वजह से टी 20 में नंबर 1 बनी टीम इंडिया, दिनेश कार्तिक ने बताई ये अहम वजह

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ 64 % टी 20 मैचों में जीत हासिल करती है टीम इंडिया, देश में 73 % मैचों में हराया

अपनी तस्वीरों से छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ फूटा सचिन तेंदुलकर का गुस्सा, बयान जारी कर निकाली भड़ास

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!
IPL Flashback: 2022 सीजन के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे?