सार
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मुकाबला लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के हौसले काफी बुलंद हैं क्योंकि टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को घरेलू टी 20 सीरीज में 3-0 से हराया है। इससे पूर्व वनडे सीरीज में भी भारत के 3-0 से ही क्लीन स्वीप किया था।
विराट कोहली, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। इनकी गैरमौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर को यह दिखाने का मौका देगा कि वे क्या करने में सक्षम हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 में दोनों विफल रहे, लेकिन उन्हें उम्मीद होगी कि वे श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर आलोचकों का मुंह बंद करे।
संजू सैमसन को लंबे समय बाद फिर से टीम में जगह दी गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रबंधन उन्हें अंतिम एकादश में जगह देता है या नहीं। स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी अपनी डेब्यू टी 20 सीरीज में काफी प्रभावित किया था, आगे भी उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।
यह भी पढ़ें- IPL 2022 Update: आईपीएल के 15वें सीजन में मुंबई को मिल सकती है इतने मैचों की मेजबानी, पुणे की भी चमकेगी किस्मत
भारत के सबसे प्रभावशाली तेज गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह भी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में वापस आ गए हैं। बुमराह के आने से गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत होगा। विंडीज के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने दिखाया कि वह क्या करने में सक्षम हैं और उनमें अभी कितनी क्रिकेट बाकि है।
विंडीज के खिलाफ सीरीज में सबसे बड़े मुख्य आकर्षण वेंकटेश अय्यर रहे थे। जिस तरह से उन्होंने अहम मौकों पर बल्लेबाजी की, वह देखना काफी दिलचस्प रहा। वेंकटेश जैसा योग्य ऑलराउंडर मिलने से भारत की टीम संतुलित होने की दिशा में आगे बढ़ रही है जो कि एक अच्छा संकेत है। सीरीज एनवक्त पहले सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर को चोटिल होकर बाहर होने से टीम को झटका लगा है। हालांकि टीम के पास इनकी भरपाई करने के अन्य विकल्प मौजूद हैं।
वहीं बात श्रीलंका की बात करें तो इस टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हाल ही में खेली गई पांच मैचों की टी 20 सीरीज में 1-4 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान दासुन शनाका को उम्मीद होगी कि बल्लेबाजी करने वाली टीम एकजुट होकर टीम इंडिया को टक्कर दे पाएगी। वैसे टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी और दुनिया के नंबर 1 ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम से बाहर होने के कारण टीम को झटका लगा है।
यह भी पढ़ें- ICC Rankings: सूर्यकुमार ने 35 और वेंकटेश ने मारी 203 स्थानों की लंबी छलांग,जानें रैंकिंग में कौन किस स्थान पर
भारत के खिलाफ भारत में एक भी टी 20 सीरीज नहीं जीत सका श्रीलंका
टी 20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ बेहद शानदार रहा है। भारत में खेली गई अब तक 4 में से 3 सीरीज टीम इंडिया ने अपने नाम की है। वहीं एक सीरीज ड्ऱॉ पर समाप्त हुई।
पिछले साल अक्टूबर से टी 20 मैच नहीं हारी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम पिछले साल अक्टूबर से टी 20 के जीत के रथ पर सवार है। तब से लेकर टीम ने अब तक हर मैच जीता है। इस दौरान टीम ने कुल 9 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। अब टीम लगातार 10वां मैच जीतने की कगार पर खड़ी है।
भारत-श्रीलंका जब-जब हुए आमने-सामने
भारत और श्रीलंका के बीच अब तक कुल 22 टी 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम 14 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है। वहीं 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं। यहां टीम इंडिया के जीत के प्रतिशत की बात की जाए तो यह 63.63 बैठता है जो काफी शानदार कहा जाएगा। भारत में दोनों टीमों के बीच अब तक 11 मैच खेले गए हैं जिनमें से भारत ने 8 में जीत दर्ज की है। श्रीलंका केवल 2 मैच जीत सका है और 1 मैच बेनतीजा रहा।
वर्ल्ड कप से पहले 11 टी 20 मैच खेलेगा भारत
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास टी 20 वर्ल्ड कप 2022 (T 20 World Cup 2022) के लिए अपनी तैयारियों को परखने का सही मौका है। वर्ल्ड कप शुरू होने में लगभग आठ महीने का वक्त शेष है। ऐसे में टीम के पास अपनी ताकत में इजाफा करने और कमजोरियों को दूर करने का मौका है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को 11 इंटरनेशनल टी 20 मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में टीम के लिए हर मैच महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़ें- IND vs SL: क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का पहला रिएक्शन
इन 11 मुकाबलों के बाद टीम अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगी। टीम का पहला ही मुकाबला टी 20 की बेहद मजबूत टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। दुबई में आयोजित हुए पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से हराया था। इस बार टी 20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा। भारत को पाकिस्तान से अपना हिसाब भी चुकता करना है और पिछले वर्ल्ड कप के खराब प्रदर्शन की भरपाई भी करनी है। ऐसे में मैनेजमेंट को मजबूत टीम बनाने पर ध्यान देना होगा।
भारत-श्रीलंका मैच रिकॉर्ड-
कुल मैच- 22
भारत जीता- 14
श्रीलंका जीता- 7
बेनजीता- 1
भारत-श्रीलंका मैच रिकॉर्ड (भारत में)-
कुल मैच- 11
भारत जीता- 8
श्रीलंका जीता- 2
बेनजीता- 1
भारत-श्रीलंका रिकॉर्ड (पिछले 5 मैच में)-
भारत जीता- 3
श्रीलंका जीता- 2
भारत-श्रीलंका मैचों से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े-
सर्वाधिक रन-
भारत- शिखर धवन (375 रन)
श्रीलंका- कुमार संगकारा (235 रन)
उच्चतम स्कोर-
भारत- रोहित शर्मा (118 रन)
श्रीलंका- कुमार संगकारा (78 रन)
सर्वाधिक विकेट-
भारत- युजवेंद्र चहल (15 विकेट)
श्रीलंका- दुष्मता चमीर (14 विकेट)
भारत और श्रीलंका की टीमें इस प्रकार हैं-
भारत:
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह।
श्रीलंका:
संभावित एकादश: पथुम निसानका, दनुष्का गुणाथिलका, कामिल मिशारा (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मंथा चमीरा और लाहिरु कुमारा
श्रीलंका का भारत दौरा इस प्रकार है-
24 फरवरी- पहला टी-20, लखनऊ
26 फरवरी- दूसरा टी-20, धर्मशाला
27 फरवरी- तीसरा टी-20, धर्मशाला
4-8 मार्च- पहला टेस्ट, मोहाली
12-16 मार्च- दूसरा टेस्ट, बेंगलुरु (डे-नाइट)
यह भी पढ़ें-
Ind vs SL: भारत के खिलाफ मैच से 24 घंटे पहले श्रीलंकाई टीम को लगा करारा झटका
युवराज सिंह के स्नेह भरे पत्र का विराट कोहली ने यह कहकर खास अंदाज में दिया जवाब
IPL 2022 Update: आईपीएल की इस टीम के साथ जुड़े पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर, 9 साल बाद कमबैक