IND vs SL: शतक नहीं जमा पाने वाले श्रेयस अय्यर ने ये कहकर दिल जीत लिया

Published : Mar 12, 2022, 10:46 PM ISTUpdated : Mar 12, 2022, 10:47 PM IST
IND vs SL: शतक नहीं जमा पाने वाले श्रेयस अय्यर ने ये कहकर दिल जीत लिया

सार

श्रेयस अय्यर ने कठिन परिस्थितियों में रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई। अय्यर की पारी की बदौलत ही टीम 252 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। हालांकि अय्यर को छोड़ अन्य सभी बल्लेबाजों ने निराश ही किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की। अय्यर ने भारत को 252 के स्कोर तक पहुंचनाने में अहम भूमिका निभाई। अय्यर ने 98 गेंदों में 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। 

पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा, "मैंने अभी तय किया कि मैं गेंद का बचाव करते हुए आउट नहीं हो सकता, क्योंकि इस तरह से आउट होने की संभावना अधिक थी। इसलिए हमें ऐसा इरादा रखना था।" 

कोई पछतावा नहीं 

श्रेयस अय्यर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मैंने 80 के स्कोर तक पहुंचने तक शतक के बारे में नहीं सोचा था। जसप्रीत अच्छी तरह से गेंद का बचाव कर रहा था। मुझे लगा मुझे तेजी से रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए। मुझे कोई पछतावा नहीं है कि मेरा शतक नहीं हुआ। मैं पहले भी आउट हो सकता था। जब गेंद नई थी, तो यह हमारे लिए सीम और स्विंग हो गई।" 

श्रेयस अय्यर ने कठिन परिस्थितियों में रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के साथ छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाई। अय्यर की पारी की बदौलत ही टीम 252 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई। हालांकि अय्यर को छोड़ अन्य सभी बल्लेबाजों ने निराश ही किया। 

हालांकि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर बल्लेबाजों की नाकामी को धो दिया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका के छह विकेट मात्र 86 रनों पर ही झटक लिए। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया मैच में मजबूत स्थिति में आ गई है। मैच के पहले ही दिन 16 विकेट गिरे। 

भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपनी झोली में डाले। अक्षर पटेल के खाते में एक विकेट आया। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: RCB को मिल गया विराट कोहली का विकल्प, अब ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

VIDEO: क्रिकेट ग्राउंड में देखिए सद्गुरु के साथ सर विवियन रिचर्ड्स और इयान बॉथम की जुगलबंदी

भारत की इस सबसे अनुभवी महिला गेंदबाज ने रच दिया इतिहास

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने