सार
इन दिनों सद्गुरु अपने मिट्टी बचाओ आंदोलन (Save The Soil Movement) को लेकर चर्चा में हैं। इस के आंदोलन के तहत सद्गुरु मोटरसाइकिल पर 100 दिनों में 27 देशों में 30,000 किमी की यात्रा करेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) अपने सामाजिक कार्यों और बेबाक बयानों से लिए जाने जाते हैं। आम धर्मगुरुओं से इतर वे अपने सभी शौक बड़े ही सहज भाव से पूरे करते हैं फिर चाहे वह बाइक चलाना हो या घुड़सवारी करना। इन दिनों सद्गुरु अपने मिट्टी बचाओ आंदोलन (Save The Soil Movement) को लेकर चर्चा में हैं। इस के आंदोलन के तहत सद्गुरु मोटरसाइकिल पर 100 दिनों में 27 देशों में 30,000 किमी की यात्रा करेंगे।
इस आंदोलन से जुड़े एक कार्यक्रम के तहत सद्गुरु इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं। काफी कम लोग जानते हैं कि सद्गुरु को क्रिकेट देखना बहुत पसंद है। उनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards)। अपने वेस्टइंडीड प्रवास के दौरान सद्गुरु अपने पसंदीदा क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से मिले। दोनों की मुलाकात एंटागुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में हुई। इस दौरान दोनों काफी मस्ती मजाक करते हुए भी दिखाई दिए। इन दोनों के साथ पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर इयान बॉथम (Lord Ian Botham) भी नजर आए। जिस दौरान इनकी स्टेडियम में मुलाकात हुई इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच चल रहा था।
यह भी पढ़ें: अश्विन ने जिस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ा, अब उन्हीं ने इस खास अंदाज में दी उन्हें बधाई
इन तीनों की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सद्गुरु रिचर्ड्स से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं, "आपको पता होना चाहिए, केवल एक चीज जिसके लिए हम आपसे नफरत करते थे वो ये कि आप हमेशा विपक्षी टीम में थे। लेकिन इसके अलावा हम आपको प्यार करने से खुद को रोक नहीं सकते। लोग आपको वेस्टइंडीज के खिलाड़ी के रूप में नहीं, बल्कि एक क्रिकेटर के रूप में देखते हैं। ये बहुत अच्छी बात है।"
विवियन रिचर्ड्स ने सद्गुरु द्वारा चलाए जा रहे मिट्टी बचाओ आंदोलन का समर्थन किया। उन्होंने सद्गुरु से कहा, "आइए अपनी मिट्टी को बचाएं, ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण संदेश है और आपका इसमें शामिल होना और भी अच्छा है। मैं शत प्रतिशत आपके साथ हूं। मेरी राय में आपके पास इससे बेहतर संदेश नहीं हो सकता। इसके लिए मैं उपलब्ध हूं।"
वीडियो: "
यह भी पढ़ें:
Womens World Cup 2022: टीम इंडिया की वर्ल्ड कप में धमाकेदार जीत, वेस्टइंडीज को बड़े अंतर से हराया
IPL 2022 Update: दिल्ली कैपिटल्स ने इस अनुभवी पूर्व क्रिकेटर दी अहम जिम्मेदारी
मैच विनर पारी ने रवींद्र जडेजा को पहुंचाया ICC Rankings में टॉप पर, जानें विराट-रोहित की स्थिति