ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव: भारत-श्रीलंका का दूसरा मैच स्थगित, दोनों टीमें आइसोलेट

Published : Jul 27, 2021, 03:58 PM ISTUpdated : Jul 27, 2021, 04:29 PM IST
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव: भारत-श्रीलंका का दूसरा मैच स्थगित, दोनों टीमें आइसोलेट

सार

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच आज रात आठ बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना था।

स्पोर्ट्स डेस्क. ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार का होने वाले दूसरे T-20 मैच को स्थगित कर दिया गया है। अगर बाकि खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो ये मैच बुधवार को हो सकता है।  

सूत्रों के अनुसार,  क्रुणाल के पॉजिटिव होने के बाद बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट आने तक दोनों टीमों को आइसोलेट किया गया है।  कुंणाल के पॉजिटिव होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव औऱ पृथ्वी शॉ के इंग्लैंड दौरे को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए इन दोनों को शुभमन गिल, आवेश खान और वाशिगंटन सुंदर के चोटिल होने के बाद सिलेक्ट किया गया है।

भारत ने इस सीरीज का पहला मैच अपने नाम किया था और इसकी वजह से उसके पास 1-0 की बढ़त हासिल है। क्रुणाल को कोरोना होने के बाद अब इस बात को लेकर कंफ्यूजन पैदा हो गई है कि क्या दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड रवाना होंगे या अभी श्रीलंका में ही रुकेंगे।  

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 खिलाड़ी जिनपर RCB लुटा सकती हैं खूब पैसे
IND vs SA 3rd T20i: भारतीय Playing XI से 3 खिलाड़ियों का पत्ता साफ! गुस्से में गंभीर, खूंखार टीम तैयार