सीरीज जीतने के इरादे में उतरेगी टीम इंडिया, श्रीलंका के सामने करो या मारो की स्थिति

भारतीय क्रिकेट इस समय लय में है। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 27, 2021 7:38 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ का दूसरा मैच आज रात आठ बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा वहीं, श्रीलंका टीम सीरीज में बने रहने के लिए मैच जीतने की कोशिश करेगी। भारत ने पहले टी-20 में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था। 

श्रीलंका में नहीं हारी सीरीज
भारतीय टीम अब तक एक बार भी श्रीलंका से द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है। दोनों टीमों के बीच इससे पहले 7 टी-20 सीरीज खेली गई हैं। इसमें से भारत ने 6 सीरीज जीत हैं। 

लय में है भारतीय टीम 
भारतीय क्रिकेट इस समय लय में है। पहले मैच में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया था। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया है। 


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, इशान किशन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार। 

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11
दासुन शनाका (कैप्टन), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), धनंजय डिसिल्वा/सदीरा समाराविकरामा, चरिथ असलंका, अशेन बंडारा, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, इसुरू उदाना, अकिला धनंजय, दुष्मंथ चमीरा।
 

Share this article
click me!