IND vs SL T-20: कोहली ने फिर की मलिंगा की पिटाई, 7 विकेट से जीता भारत

Published : Jan 07, 2020, 06:48 PM ISTUpdated : Jan 07, 2020, 10:14 PM IST
IND vs SL T-20: कोहली ने फिर की मलिंगा की पिटाई,  7 विकेट से जीता भारत

सार

 भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की T-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

इंदौर:  भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की T-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 142 रनों का स्कोर रखा। साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बहुत ही सधी हुई शुरुआत की। भारत ने 9 ओवर तक बिना कोई विकेट गंवाए 71 रन बना लिए थे। इसके बाद लोकेश राहुल 32 गेंदों में 45 रन बनाकर वाइंडू हसरंगा का शिकार बने। राहुल के बाद आए अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और 34 रनों की पारी खेली, पर मैच खत्म होने से पहले अपना विकेट गंवा दिया। 

कप्तान कोहली ने एक बार फिर श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा की पिटाई कर दी। कोहली ने मलिंगा के एक ही ओवर में 15 रन ठोक दिए। विराट ने 17 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिताकर ही वापिस लौटे।  

इससे पहले श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। भारतीय गेंदबाजों अब तक अहम मौकों पर विकेट निकाल कर श्रीलंका को लय नहीं पकड़ने दिया है। भारत के लिए नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट निकाले हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर को 3 विकेट मिले हैं। श्रीलंका के लिए विकेटकीपर कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। 

 इंदौर के मैदान पर हर टीम चेज करना पसंद करती हैं। आज सभी को एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद थी, पर श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बहुत ही साधारण खेल दिखाया और भारत के सामने सिर्फ 142 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने बड़ी ही आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। 

गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हुआ था मैच 
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 श्रृंखला के पहले मैच में रविवार को गुवाहाटी में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। नतीजतन यह मुकाबला रद्द कर दिया गया था। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाना है।

टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, वानिंधु हसरंगा, ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, कुसल परेरा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, दासुन सनाका, इसरू उडाना।

PREV

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल