IND vs SL T-20: कोहली ने फिर की मलिंगा की पिटाई, 7 विकेट से जीता भारत

 भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की T-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 7, 2020 1:18 PM IST / Updated: Jan 07 2020, 10:14 PM IST

इंदौर:  भारत और श्रीलंका के बीच जारी तीन मैचों की T-20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 142 रनों का स्कोर रखा। साधारण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बहुत ही सधी हुई शुरुआत की। भारत ने 9 ओवर तक बिना कोई विकेट गंवाए 71 रन बना लिए थे। इसके बाद लोकेश राहुल 32 गेंदों में 45 रन बनाकर वाइंडू हसरंगा का शिकार बने। राहुल के बाद आए अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की और 34 रनों की पारी खेली, पर मैच खत्म होने से पहले अपना विकेट गंवा दिया। 

कप्तान कोहली ने एक बार फिर श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा की पिटाई कर दी। कोहली ने मलिंगा के एक ही ओवर में 15 रन ठोक दिए। विराट ने 17 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को मैच जिताकर ही वापिस लौटे।  

Latest Videos

इससे पहले श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया। भारतीय गेंदबाजों अब तक अहम मौकों पर विकेट निकाल कर श्रीलंका को लय नहीं पकड़ने दिया है। भारत के लिए नवदीप सैनी और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट निकाले हैं, जबकि शार्दुल ठाकुर को 3 विकेट मिले हैं। श्रीलंका के लिए विकेटकीपर कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। 

 इंदौर के मैदान पर हर टीम चेज करना पसंद करती हैं। आज सभी को एक हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद थी, पर श्रीलंका के बल्लेबाजों ने बहुत ही साधारण खेल दिखाया और भारत के सामने सिर्फ 142 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने बड़ी ही आसानी से इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। 

गुवाहाटी में बारिश के कारण रद्द हुआ था मैच 
भारत और श्रीलंका के बीच टी20 श्रृंखला के पहले मैच में रविवार को गुवाहाटी में बारिश के कारण एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। नतीजतन यह मुकाबला रद्द कर दिया गया था। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच पुणे में 10 जनवरी को खेला जाना है।

टीमें

भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर।

श्रीलंका: लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनंजय डि सिल्वा, वानिंधु हसरंगा, ओशदा फर्नांडो, अविष्का फर्नांडो, दानुष्का गुनातिलका, लारिरू कुमारा, कुसल परेरा (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, दासुन सनाका, इसरू उडाना।

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
महाराष्ट्र-झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब आएगा रिजल्ट। Maharashtra Jharkhand Election
Karwa Chauth 2024 पर ना करें ये 5 गलतियां, थाली सजाने में 6 चीजों का रखें ध्यान