Ind vs West Indies 1st T20: वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, होल्डर के बाद ब्रुक्स भी सस्ते में लौटे पैवेलियन

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 190 रन का स्कोर खड़ा किया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2022 5:09 PM IST

Ind vs West Indies 1st T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी-20 मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज टीम ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 190 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 7 ओवर में तीन विकेट खोकर 53 रन बना लिए हैं। काइल मेयर्स 6 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं जैसन होल्डर तो खाता भी नहीं खोल पाए और जडेजा की गेंद में बोल्ड हो गए। वहीं ब्रुक्स ने 15 रन बनाए और आउट हो गए।  

टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब : 
टी-20 मैचों में पहली बार रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे सूर्यकुमार यादव 24 रन ही बना पाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही लौट गए। अय्यर का विकेट मैकॉय ने लिया। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने 12 गेंदों में सिर्फ 14 रन ही जोड़े थे कि कीमो पॉल को अपना विकेट दे दिया। लंबे समय से अच्छी फॉर्म में चल रहे हार्दिक पंड्या भी कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ को अपना विकेट दे बैठे। 

टीम इंडिया से रोहित-कार्तिक ने खेली अच्छी पारी : 
इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रनों की पारी खेलते हुए भारत की मजबूत नींव खड़ी की। आखिरी के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 215 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 19 गेंदों में 41 रन ठोंक दिए। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट अल्जारी जोसेफ ने लिए।

ऐसी हैं दोनों टीमें : 
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ।

वेस्टइंडीज : निकोलस पूरन (कप्तान), ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, शिमरन हेटमायर, , रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ।

ये भी देखें : 

Ind vs West Indies 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को 119 रनों से हराया, सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया

Ind vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, 2-0 से भारत ने बनाई सीरीज पर बढ़त

Read more Articles on
Share this article
click me!