IND vs WI T20: चतुर चहल के सामने बेबस हो जाता टी20 का सबसे खतरनाक बल्लेबाज, 15 रन बनाते ही बन जाता है शिकार

साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक के हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के हराने के बाद अब टीम टी 20 सीरीज में भी जीत हासिल कर अपनी खोई हुई लय और प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने के प्रयास में जुटी है। हालांकि विदेशी पिचों पर टीम का प्रदर्शन कैसा होगा ये देखना बाकि है। अगले अगले साल में टीम को कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिनके टी 20 वर्ल्ड कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक शामिल है। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 8:41 AM IST / Updated: Feb 18 2022, 10:53 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की टी 20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम (Eden Garndens Stadium) में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने पहला मैच 6 विकेट से अपने नाम किया। अब दूसरे मैच को जीतकर टीम तीन मैचों की सीरीज में विजयी बढ़त लेना चाहेगी। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा। 

वहीं दूसरी ओर वेस्टइंडीज के लिए शुक्रवार का मैच करो या मरो वाला होने वाला है। कीरोन पोलार्ड की टीम सीरीज को बराबर करने और दौरे पर अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। वर्तमान वेस्टइंडीज टीम टी 20 की टीम मानी जाती है। भारत आने से पहले वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड को 3-2 से हराकर आई थी। हालांकि भारत के खिलाफ उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। इससे पूर्व वनडे सीरीज में भारत ने मेहमान टीम को 3-0 के क्लीन स्वीप कर चारों खाने चित्त कर दिया था। 

Latest Videos

भारत के हौसले बुलंद 

साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शर्मनाक के हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया ने घरेलू सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के हराने के बाद अब टीम टी 20 सीरीज में भी जीत हासिल कर अपनी खोई हुई लय और प्रतिष्ठा फिर से हासिल करने के प्रयास में जुटी है। हालांकि विदेशी पिचों पर टीम का प्रदर्शन कैसा होगा ये देखना बाकि है। अगले अगले साल में टीम को कई बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं जिनके टी 20 वर्ल्ड कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक शामिल है। 

यह भी पढ़ें: इस युवा खिलाड़ी को करियर का पहला विकेट मिलने पर विराट कोहली ने कुछ इस तरह बढ़ाया हौसला, देखें वीडियो

पोलार्ड पर भारी चतुर चहल 

वेस्टइंडीज के कप्तान और टी 20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक कीरोन पोलार्ड ने चहल का सामना करने वाले सभी टी 20 इंटरनेशनल में केवल 15.60 की औसत से सिर्फ 78 रन बना पाए हैं। इस दौरान चहल ने उन्हें 5 बार आउट किया है। इसका मतलब ये हुआ की चहल के खिलाफ 15 रन बनाते ही वे उनके शिकार बन जाते हैं। चहल एक बार फिर पोलार्ड के खिलाफ भारत की योजनाओं के केंद्र में होंगे। वहीं वेस्टइंडीज को उम्मीद होगी कि कप्तान चहल के तिलिस्म को तोड़ने में कामयाब होंगे। 

रवि बिश्नोई फिर दिखाएंगे जलवा 

युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से फिर एक बार टीम इंडिया को दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अपने पहले ही मैच में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। अपनी गुगली से बिश्नोई ने एक ही ओवर में रोस्टन चेज और रोवमैन पॉवेल को पवेलियन भेज कर मैच का रुख ही मोड़ दिया था। डेब्यू मैच में ही उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से भी नवाजा गया था। बिश्नोई ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर दो विकेट अपनी झोली में डाले थे। 

बल्लेबाजी में करना होगा सुधार 

जहां तक बल्लेबाजी की बात है कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाज पिछले मैच में काफी शानदार रही थी। ईशान किशन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी लेकिन वे अपनी पारी को आगे नहीं ले जा सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने जिस प्रकार की परिपक्वता दिखाई वो देखने लायक थी। ऋषभ पंत को अपने विकेट की कीमत समझनी होगी। वे कई बार खराब शॉट खेलकर आउट हो जाते हैं जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ता है। 

यह भी पढ़ें: IND vs WI: विराट को पछाड़ आगे निकले रोहित, रवि बिश्नोई ने हासिल की खास उपलब्धि, देखें मैच का पूरा लेखा-जोखा

विराट की फॉर्म बढ़ा रही है चिंता 

विराट कोहली ने दो साल में शतक नहीं बनाया है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ वापस आया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने तीन पारियों में मात्र 26 रन बनाए। उन्होंने तीनों पारियों में क्रमशः 8, 18 और 0 का स्कोर किया। पहले टी 20 में वे 13 गेंदों में 17 रन ही बना सके थे। हालांकि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन प्राप्त है और टीम मैनेजमेंट भी उनके पीछे खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। 

विंडीज को बल्लेबाजी पर देना होगा ध्यान 

वेस्टइंडीज की ओर से निकोलस पूरन ने 43 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा कप्तान पोलार्ड ने अंतिम ओवरों में कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया था। वेस्टइंडीज को उम्मीद होगी कि उसके बल्लेबाज बीच के ओवरों में और अधिक रन बनाएंगे। वे इस बात से खुश होंगे कि उनके स्पिनर रोस्टन चेस, अकील हुसैन और फैबियन एलेन ने 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाबी हासिल की थी। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को एक समान मुकाबला देखने को मिलेगा। भारत के लिए एक जीत उनकी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाएगी, जबकि वेस्टइंडीज अपनी गलतियों को सुधारने और मेजबान टीम के विजयी रथ को रोकने का प्रयास करेगा। 

पांच साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं हारा भारत

वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम को उसी की धरती पर टी-20 सीरीज में 1-0 से हराया था। इसके बाद मेहमान टीम कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। पिछली वनडे सीरीज और टी 20 सीरीज के पहले मैच के परिणाम के बाद तय माना जा रहा है कि भारत इस सीरीज को भी अपने नाम कर लेगा। 

भारत-वेस्टइंडीज टी 20 में जब-जब हुए आमने-सामने

कुल मैच- 18 

भारत जीता- 11 
विंडीज जीता- 7 

भारत और वेस्टइंडीज की संभावित एकादश- 

भारत: 

ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल।

वेस्टइंडीज: 

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, फैबियन एलन और शेल्डन कॉटरेल। 

यह भी पढ़ें: 

India Vs WI T20 Series: तीसरे टी20 में 20 हजार दर्शक ले सकेंगे मैच का मजा, जानिए क्‍या हुआ फैसला

याराना टूटा तो भावुक हुए डेविड वार्नर, खास दोस्त केन विलियमसन के लिए लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

Ranji Trophy 2022: आईपीएल 2022 शुरू होने से यश धुल ने दिखाया जलवा, रणजी डेब्‍यु में ठोका ताबड़तोड़ शतक

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh