सार

टी 20 में डेब्यू करने वाले 95वें भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई पहले ही मैच में गजब की छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर कमाल कर दिया। रवि ने बुधवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टी 20 मैच अपने टी 20 करियर का आगाज किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: राजस्थान के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई (Rajesh Bishnoi) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने के साथ ही धमाका कर दिया है। रवि ने बुधवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टी 20 मैच अपने टी 20 करियर का आगाज किया। अपने दूसरे ही ओवर में उन्होंने ऐसा कमाल कर दिया कि दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर अन्य खिलाड़ियों ने उनकी हौसला अफजाई की। 

 

View post on Instagram
 

 

टी 20 डेब्यू करने वाले 95वें भारतीय खिलाड़ी 

टी 20 में डेब्यू करने वाले 95वें भारतीय खिलाड़ी रवि बिश्नोई पहले ही मैच में गजब की छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर कमाल कर दिया। अपने दूसरे ओवर की दूसरे गेंद पर उन्होंने पहले रोस्टन चेज (4 रन) और आउट किया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर रोवमेन पॉवेल (2 रन) को आउट कर मैच भारत की शानदार वापसी कराई। विकेट लेने के बाद विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और युजवेंद्र चहल समेत कई खिलाड़ियों में रवि से हाथ मिलाकर और उनके कंधे पर हाथ रखकर उन्हें बधाई दी। 

यह भी पढ़ें: याराना टूटा तो भावुक हुए डेविड वार्नर, खास दोस्त केन विलियमसन के लिए लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

बेहद किफायती रहे राजेश बिश्नोई 

राजेश बिश्नोई ने न सिर्फ महत्वपूर्ण मौके पर विकेट निकाले बल्कि उनकी गेंदबाजी काफी किफायती भी रही। उन्होंने 4.20 की दमदार इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए मात्र 17 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किए। इंडियन प्रीमियर लीग में दमदार प्रदर्शन के बाद वे क्रिकेट जानकारों की नजर में आए थे। पिछले सीजन में उन्होंने पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए 23 मैचों में 24 विकेट लिए थे। इस बार आईपीएल में वे नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। लखनऊ ने उन्हें 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया था। 

टी 20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में भारतीय स्पिनर्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-

प्रदर्शन - गेंदबाज - खिलाफ - स्थान - वर्ष 

4/21 प्रज्ञान ओझा खिलाफ बांग्लादेश नॉटिंघम 2009
3/17 अक्षर पटेल खिलाफ जिम्बाब्वे हरारे 2015
2/17 आर बिश्नोई खिलाफ वेस्टइंडीज कोलकाता 2022

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने घोषित किया नए कप्तान का नाम, पहले दिन नीलामी में बिके थे सबसे महंगे

India vs West Indies: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किए सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

IND vs SL: बीसीसीआई ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव, डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भी अपडेट