IND vs WI, T20I Series: चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए Washington Sundar, कुलदीप यादव को मिली जगह

Published : Feb 15, 2022, 12:35 AM IST
IND vs WI, T20I Series: चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए Washington Sundar, कुलदीप यादव को मिली जगह

सार

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। कुलदीप यादव को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। केएल राहुल के टीम से बाहर होने के चलते ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच टी 20 मैचों की सीरीज की शुरुआत 16 फरवरी से होगी। तीन मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। कुलदीप यादव को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है।

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान जारी कर जानकारी दी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में फिल्डिंग के दौरान ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को बाएं हैमस्ट्रिंग की मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ा था। इसके चलते वह 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाने वाली आगामी तीन मैचों की पेटीएम टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। कुलदीप यादव को वाशिंगटन की जगह टीम में चुना गया है। वहीं, केएल राहुल के टीम से बाहर होने के चलते ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है।

भारत की T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (विकेट-कीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव।

लंबे समय चोटिल रहने के बाद की थी वापसी
बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर उप-कप्तान केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं। सुंदर ने लंबे समय तक चोटिल रहने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। एक बार फिर चोटिल होने के बाद वह अब अपनी चोट ठीक करने के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे। आईपीएल की मेगा नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने सुंदर को 8.75 करोड़ रुपए में खरीदा है।

 

ये भी पढ़ें

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टी 20 सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट, कैब ने बीसीसीआई से की ये गुजारिश

IPL Auction 2022: राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीद पाने पर जताया अफसोस

साउथ अफ्रीका में भारत की हार के सबसे बड़े कारण रहे कीगन पीटरसन को आईसीसी ने चुना Player of the Month

PREV

Recommended Stories

Weekly Round Up 2025: विराट के दो शतक से लेकर वैभव सूर्यवंशी का T20 में धमाका
विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल