IPL Auction 2022: राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीद पाने पर जताया अफसोस

बेंगलुरु में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय मेला नीलामी का आयोजन किया गया था। नीलामी के दूसरे दिन जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने दल को और मजबूत किया। हालांकि यह इंग्लिश तेज गेंदबाज आईपीएल के अगले 15वें सीजन के लिए टीम के साथ नहीं होंगे। उम्मीद है कि वह अगले सीजन से मुंबई के लिए खेलना शुरू करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 12:52 PM IST / Updated: Feb 14 2022, 06:28 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम के मालिक मनोज बदाले (Manoj Badale) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) की मेगा नीलामी (Mega Auction) के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को नहीं खरीदने के बाद निराशा व्यक्त की है। 

बेंगलुरु में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय मेला नीलामी का आयोजन किया गया था। नीलामी के दूसरे दिन जोफ्रा आर्चर को मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने दल को और मजबूत किया। हालांकि यह इंग्लिश तेज गेंदबाज आईपीएल के अगले 15वें सीजन के लिए टीम के साथ नहीं होंगे। उम्मीद है कि वह अगले सीजन से मुंबई के लिए खेलना शुरू करेंगे। 

टीम के मालिक मनोज बदाले ने कहा, "जोफ्रा जैसे खिलाड़ी के लिए बोली हारना निश्चित रूप से निराशाजनक है। पिछले कुछ वर्षों से वो हमारी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और हमारे कद में वृद्धि हुई है। लेकिन अगर हम उनपर 9 करोड़ रुपये खर्च करते, तो हम एक सक्षम टीम नहीं बना पाते।" 

मनोज बदाले ने कहा, "आर्चर हमेशा से हमारी सूची में थे, हम जानते थे कि वह इस वर्ष नहीं खेलेंगे। इसके बावजूद हमने जितना हो सके उतना जोर लगाया और उसके लिए पूरी कोशिश की। दुर्भाग्य से एक बड़े पर्स वाली टीम से हार गए। हम जोफ्रा के ठीक होने और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।" 

मनोज बदाले ने यह भी कहा कि वह जिमी नीशम, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन और डेरिल मिशेल को आरआर टीम में शामिल करने से खुश हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण चरण था। जिमी और नाथन विशेष रूप से अनुभवी हैं जब आईपीएल की बात आती है, और हमें लगता है कि वे हमारे पक्ष को और मजबूत करेंगे। रस्सी और डेरिल जैसा कि हमने देखा है, बेहद प्रभावी हो सकते हैं और वास्तव में प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। इसलिए हम उन सभी को अपनी टीम में पाकर वास्तव में खुश हैं।" 

रॉयल्स के मालिक ने आगे कहा, "हम नवदीप सैनी की खरीद से भी बहुत खुश हैं। वह एक अनुभवी खिलाड़ी है और नियमित रूप से भारतीय टीम के खेल रहे हैं। उनके टीम में जुड़ने से हमारा दल संतुलित होगा। 

इस बीच, भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और आरोन फिंच और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे। भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को भी कोई खरीदार नहीं मिला और वह बिना बिके रह गए।

यह भी पढ़ें: 

साउथ अफ्रीका में भारत की हार के सबसे बड़े कारण रहे कीगन पीटरसन को आईसीसी ने चुना Player of the Month

IND vs WI: विंडीज के खिलाफ टी 20 में ऋषभ पंत क्या फिर से करेंगे ओपन? बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने किया खुलासा

IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में क्यों नहीं बिके सुरेश रैना? 'मिस्टर आईपीएल' के खिलाफ गई ये बातें

Read more Articles on
Share this article
click me!