साउथ अफ्रीका में भारत की हार के सबसे बड़े कारण रहे कीगन पीटरसन को आईसीसी ने चुना Player of the Month

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने सोमवार को आईसीसी ने जनवरी 2022 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month) के विजेताओं के नाम घोषित किए। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 14, 2022 10:10 AM IST / Updated: Feb 14 2022, 04:21 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) ने सोमवार को आईसीसी ने जनवरी 2022 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month) के विजेताओं के नाम घोषित किए। पुरुष वर्ग में इस पुरस्कार के लिए साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) को चुन गया है। महिला वर्ग में इस पुरस्कार के लिए इंग्लैंड की हीथर नाइट (Heather Knight) को चुना गया है। 

साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन ने भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दौरान धमाकेदार प्रदर्शन किया था। कीगन पीटरसन के कारण ही भारत साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने से वंचित रह गया था। उन्होंने प्रोटियाज को भारतीय पक्ष के खिलाफ घर पर टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करने में मदद की। तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम के हौसले बुलंद थे। इसके बाद अफ्रीकी टीम ने पलटवार करते हुए न केवल दोनों अगले मैच जीते बल्कि सीरीज भी 2-1 से अपने नाम की। 

अकेले पीटरसन से ही पार नहीं पा सकी टीम इंडिया 

पीटरसन ने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कई बार अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। उन्होंने तीन मैचों की 6 पारियों में 61 की प्रभावी औसत से कुल 244 रन बनाए। पीटरसन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था। विराट कोहली की ये बतौर टेस्ट कप्तान अंतिम सीरीज थी। सीरीज के पहले सेंयुरियन टेस्ट में भारत ने जीत दर्ज की थी।  

पीटरसन के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य जेपी डुमिनी ने कहा, पीटरसन ने नंबर 3 की महत्वपूर्ण स्थिति में बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त बल्लेबाजी की। उनका प्रदर्शन बस चौंका देने वाला था। उन्होंने अकेल दम पर ही सीरीज की दिशा बदल दी।"

हीथर नाइट ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीनी जीत 

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला एशेज के एकमात्र टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। नाइट ने कैनबरा में टेस्ट मैच के दौरान 216 रन बनाए। पहली पारी में उन्होंने नाबाद 168 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह महिला टेस्ट के इतिहास में एक कप्तान द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। हीथर नाइट की इस पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी। केवल उनकी पारी ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत छीन ली।  

हीथर नाइट के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए आईसीसी वोटिंग अकादमी के सदस्य इरफान पठान ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी महिला अंग्रेजी बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 168 है। यह ऑस्ट्रेलिया में महिलाओं के टेस्ट में दूसरा सर्वोच्च स्कोर भी है। उनकी पारी की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया पूरी जोर लगाने के बाद भी जीत हासिल नहीं कर सकी। सचमुच अद्भुद पारी।" 

यह भी पढ़ें: 

IPL Auction 2022: आईपीएल की मेगा नीलामी में Sold हुए खिलाड़ियों की पूरी सूची देखें सिर्फ एक क्लिक में

IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में दुर्भाग्यशाली रहे ये बड़े प्लेयर, रैना सहित इन पर किसी ने नहीं जताया भरोसा

IPL Auction: किसी ने दिए 68.55 करोड़ तो किसी ने लुटाई 61 करोड़ की रकम, 10 टीमों ने 2 दिन में खर्चे 551.7 CR.

Share this article
click me!