IND vs WI: विंडीज के खिलाफ टी 20 में ऋषभ पंत क्या फिर से करेंगे ओपन? बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने किया खुलासा

Published : Feb 14, 2022, 01:32 PM ISTUpdated : Feb 14, 2022, 01:35 PM IST
IND vs WI: विंडीज के खिलाफ टी 20 में ऋषभ पंत क्या फिर से करेंगे ओपन? बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने किया खुलासा

सार

विक्रम राठौर ने ऋषभ पंत को लेकर सोमवार को कहा, "हमने वास्तव में अभी तक यह तय नहीं किया है, हमारे पास अभी भी कुछ दिन बाकी हैं। हमारे पास एक यात्रा का दिन और आराम का दिन था, इसलिए आज हमारे पास पहला अभ्यास दिन है। एक बार जब हम देखेंगे कि विकेट का मिजाज क्या है उसके अनुसार अगला निर्णय लेंगे।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathore) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्लेबाजी क्रम को लेकर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बयान दिया। उन्होंने कहा, टीम ने अभी तक यह तय नहीं किया है कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज में ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग करके फिर से प्रयोग करेगी या नहीं। 

विक्रम राठौर ने कहा, "हमने वास्तव में अभी तक यह तय नहीं किया है, हमारे पास अभी भी कुछ दिन बाकी हैं। हमारे पास एक यात्रा का दिन और आराम का दिन था, इसलिए आज हमारे पास पहला अभ्यास दिन है। एक बार जब हम देखेंगे कि विकेट का मिजाज क्या है उसके अनुसार अगला निर्णय लेंगे।" 

उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हम देखेंगे, हमारे पास विकल्प उपलब्ध हैं, केएल आउट हैं। मैं समझता हूं हमारे पास ईशान और ऋतुराज हैं, इसलिए हम देखेंगे।" भारत के बल्लेबाजी कोच ने जोर देकर कहा कि पंत अभी के लिए टीम की आवश्यकता के अनुसार मध्य क्रम में खेलने के लिए अधिक उपयुक्त हैं। 

राठौर ने कहा, "हमारे पास विकल्प हैं, ऋषभ एक शानदार खिलाड़ी है, वह अच्छा क्रिकेट खेल सकता है, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि टीम को क्या चाहिए और हम क्या देख रहे हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह 2023 के बाद भी टीम में होंगे, लेकिन हम मध्यक्रम या निचले क्रम में उनका अधिक सटीक उपयोग कर सकते हैं।"

विंडीज के खिलाफ वनडे में पंत ने किया था ओपन 

पंत ने पिछले हफ्ते वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में बल्लेबाजी की शुरुआत की थी। हालांकि यह प्रयोग केवल एक मैच के लिए ही किया गया था। तीसरे मैच में शिखर धवन टीम में वापस आ गए थे जिसके बाद पंत ने पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी की थी। 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में बुधवार से तीन टी 20 मैचों में सीरीज खेली जाएगी। इसके पूर्व खेली गई वनडे सीरीज में भारत ने वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। भारतीय टीम ने विंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं बार द्वीपक्षीय वनडे सीरीज जीती थी।  

यह भी पढ़ें: 

IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में क्यों नहीं बिके सुरेश रैना? 'मिस्टर आईपीएल' के खिलाफ गई ये बातें

IPL Auction 2022: आईपीएल की मेगा नीलामी में Sold हुए खिलाड़ियों की पूरी सूची देखें सिर्फ एक क्लिक में

IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में दुर्भाग्यशाली रहे ये बड़े प्लेयर, रैना सहित इन पर किसी ने नहीं जताया भरोसा

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने