भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) पहला मैच 6 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए विशेष रूप से भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम को भी स्टेडियम में आमंत्रित किया गया। यश ढुल (Yash Dhull) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज में आयोजित हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 (Under 19 World Cup 2022) का खिताब जीता था।
शाह के साथ टीम ने शान से देखा मुकाबला
भारतीय जूनियर क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के सचिन जय शाह के साथ बैठकर भारत-वेस्टइंडीज मैच को देखा। शाह ने खिलाड़ियों के बीच में बैठकर उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान टीम के कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण भी उनके साथ दिखाई दिए। स्टेडियम में मैच के लाइव प्रसारण के दौरान जूनियर क्रिकेटर सीनियर प्लेयर्स को चियर करते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें: U19 World Cup 2022: इन खिलाड़ियों की बदौलत वर्ल्ड चैंपियन बना भारत
इंग्लैंड को हराकर भारत ने जीता था खिताब
भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम ने 5 फरवरी को एंटीगुआ में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड अंडर -19 को हराया था। भारत ने रिकॉर्ड पांचवीं बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इससे पहले भारत ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में, 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में, 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में और साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में खिताब जीता था।
कड़ी चुनौती के बीच जीता खिताब
इस बार टीम के सामने चुनौतियां काफी कठिन थीं। टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। एक समय तो ऐसा भी आया जब टीम को अंतिम एकादश तक चुनने में समस्या खड़ी हो रही थी। इसके अलावा कोरोनाकाल के कारण पिछले टूर्नामेंट के लिए ठीक से तैयारी भी नहीं कर पाई थी। लेकिन इतनी सारी विषमताओं के बावजूद टीम ने न केवल अच्छा खेल दिखाया बल्कि खिताब भी अपने नाम किया। कई रिपोर्टों के अनुसार, भारत के अंडर -19 खिलाड़ियों को विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैच के बाद बीसीसीआई की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
U 19 World Cup 2022: वर्ल्ड चैंपियन बनते ही टीम इंडिया पर नोटों की बरसात, BCCI ने किया बड़ा ऐलान