सार

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शनिवार को आठवीं बार फाइनल मुकाबला खेलने को उतरेगी। जो अपने आम में एक रिकॉर्ड है। भारतीय टीम का यह लगातार चौथा अंडर 19 विश्व कप फाइनल होगा। जूनियर टीम इंडिया चार बार खिताब जीत चुकी है और पांचवीं बार की दावेदारी पेश करेगी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: अंडर 19 विश्व कप 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने जूनियर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बना ली है। फाइनल तक के सफर में टीम को कई मुश्किलों का सामना करना, मैदान से लेकर मैदान के बाहर तक। इस दौरान कोरोना के खिलाफ लड़ाई सबसे महत्वपूर्ण रही। 

फाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला 

युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज यश ढुल (Yash Dhull) की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड (England) से मुकाबला करेगी। इससे पहले कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी। भारत ने 96 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज कर अपने इरादे दर्शा दिए थे। 

आठवीं बार अंडर 19 विश्व कप फाइनल खेलेगी भारतीय टीम 

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम शनिवार को आठवीं बार फाइनल मुकाबला खेलने को उतरेगी। जो अपने आम में एक रिकॉर्ड है। भारतीय टीम का यह लगातार चौथा अंडर 19 विश्व कप फाइनल होगा। जूनियर टीम इंडिया चार बार खिताब जीत चुकी है और पांचवीं बार की दावेदारी पेश करेगी। 

यह भी पढ़ें: IPL Mega Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

कोरोना के खिलाफ लड़ी बड़ी लड़ाई 

फाइनल तक का सफर टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल रहा। विश्व कप के दौरान ही टीम के ज्यादातर खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव आ गए। एक समय तो ऐसा भी आया कि टीम को अंतिम एकादश चुनने के लिए भी संघर्ष करना पड़ा। हालांकि इससे टीम के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा और टीम पहले से कहीं ज्यादा मजबूत बनकर उभरी और खिताबी मुकाबले तक पहुंची।  

इन खिलाड़ियों की बदौलत फाइनल में पहुंचा भारत 

ओपनर अंगकृष रघुवंशी इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 55.60 की औसत से अब तक 278 रन बनाए हैं। युगांडा के खिलाफ 144 रनों की पारी उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। बल्लेबाजी में कप्तान यश ढुल का भी बड़ा योगदान रहा है। 

गेंदबाजी की बात करें तो बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल 10.75 की औसत से अब तक 12 विकेट ले चुके हैं। वे टीम के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। ओस्तवाल ने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 28 रन देकर 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था। 

यह भी पढ़ें: IPL Media Rights के जरिए 45,000 करोड़ रुपए की उम्मीद कर रहा है BCCI, खरीददारों की दौड़ में ये दिग्गज

ऑलराउंड प्रदर्शन की बात करें तो यहां राज अंगद बावा ने अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने वर्ल्ड कप में अब तक 217 रन बनाए हैं। युगांडा के खिलाफ नाबाद 162 रन की रिकॉर्ड तोड़ पारी सर्वश्रेष्ठ रही। इसके अलावा गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते हुए 29.75 की औसत से 4 विकेट अपने नाम किए।  

कब-कब फाइनल में पहुंचा भारत? 

भारतीय टीम रिकॉर्ड आठ बार अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। ये साल रहे- 2000, 2006, 2008, 2012, 2016, 2018, 2020, 2022। इनमें से भारत को 2006, 2016 और 2022 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 

भारत ने कब-कब अंडर 19 विश्व कप जीता? 

जूनियर टीम इंडिया ने 4 बार अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता है। सबसे पहले साल 2000 में जब मोहम्मद कैफ टीम के कप्तान थे। दूसरी बार साल 2008 में तब विराट कोहली टीम के कप्तान थे। तीसरी बार साल 2012 में तब जब उन्मुक्त चंद के पास टीम की कमान थी। चौथी बार साल 2018 में टीम ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में टीम ने खिताब जीता था। 

भारतीय क्रिकेट टीम के फाइनल तक के प्रदर्शन पर एक नजर: 

पहला मैच- भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत ने अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच से की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी अफ्रीकी टीम 187 रनों पर ही ढेर हो गई। भारत ने मैच 45 रनों से जीता। बल्लेबाजी में कप्तान यश ढुल (82 रन) और गेंदबाजी में विक्की ओस्तवाल (5 विकेट) का प्रदर्शन सराहनीय रहा। 

दूसरा मैच- भारत बनाम आयरलैंड

आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाए। इस जबाव में आयरलैंड टीम 133 रनों पर सिमट गई। भारत ने इस मैच में 174 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। हरनूर सिंह (88 रन) और अंगरीश रघुवंशी (79 रन) की बल्लेबाजी देखने लायक रही। 

तीसरा मैच- भारत बनाम युगांडा

युगांडा के खिलाफ तीसरे मैच में तो भारत ने धमाका ही कर दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 405 रनों का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। इसके जबाव में युगांडा की टीम केवल 79 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में भारत ने 326 रनों से विशाल जीत दर्ज की। भारत की ओर से राज बावा ने 162 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने अंडर-19 विश्व कप में एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। इसके अलावा अंगरूश रघुवंशी (144 रन) ने भी जीत में बड़ा योगदान दिया। 

चौथा मैच- भारत बनाम बांग्लादेश (क्वार्टरफाइनल)

अपने चौथे मैच में भारत टॉस जीतकर पहले बांग्लादेश को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। बांग्लादेश टीम 37.1 ओवर में 111 रनों पर ही ढेर हो गई। इसके जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रवि कुमार की शानदार गेंदबाजी ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। 

पांचवां मैच- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (सेमीफाइनल)

सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच को भारत ने उसी अंदाज में जीता जैसी उससे उम्मीद थी। भारत ने इस मैच में छोटे कंगारूओं से 96 रनों से पीट दिया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 290 रन बनाए। जबावी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया 194 रनों पर ही ढेर हो गई। सेमीफाइनल मैच में कप्तान यश ढुल और शेख रशीद के बीच तीसरे विकेट की 204 रनों की अभूतपूर्व साझेदारी ने भारत को फाइनल में पहुंचाने का मार्ग बनाया। 

छठा मैच- भारत बनाम इंग्लैंड (फाइनल) 

फाइनल मुकाबले में भारत का इंग्लैंड से होगा। वैसे इंग्लैंड के खिलाफ पिछला रिकॉर्ड भारत के पक्ष में है। भारत और इंग्लैंड अंडर 19 वर्ल्ड कप में अब तक 8 बार आमने-सामने हुए हैं। जिसमें 6 बार भारत ने जीत का स्वाद चखा है, वहीं इंग्लैंड केवल 2 बार जीतने में कामयाब रहा है। ओवरऑल दोनों टीमों के बीच कुल 49 मैच खेले गए हैं जिनमें से 37 भारत ने जीते है। इंग्लैंड केवल 11 मैच ही जीत सका, एक मैच टाई रहा।  

भारत और इंग्लैंड की टीमें इस प्रकार हैं-

भारत- यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृश रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधु, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विक्की ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स और रवि कुमार।

इंग्लैंड- टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह और बेंजामिन क्लिफ।

यह भी पढ़ें: 

IPL Mega Auction 2022: आईपीएल ऑक्शन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी जो आप जानना चाहते हैं

24 साल में पहली बार इस देश का दौरा करेगी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम, जारी किया इस अहम दौरे का कार्यक्रम

अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- कप्तान के लिए ये होगी सबसे बड़ी चुनौती