भारत-बांग्लादेश सीरीज में बन सकता है इतिहास, अध्यक्ष बनते ही गांगुली ने की ये पहल

 

भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय फैंस को पिंक बॉल क्रिकेट देखने को मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करके डे-नाइट टेस्ट मैच का प्रस्ताव रखा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 28, 2019 11:36 AM IST / Updated: Oct 28 2019, 05:16 PM IST

नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में भारतीय फैंस को पिंक बॉल क्रिकेट देखने को मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बातचीत करके डे-नाइट टेस्ट मैच का प्रस्ताव रखा है। भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने दो टेस्ट मैच रकी सीरीज रखी गई है, जिसका दूसरा मैच 22 से 26 नवंबर के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। बीसीसीआई इसी मैच को डे-नाइट कराना चाह रही है। 

गांगुली के आते ही बड़ा बदलाव
सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही बोर्ड में और भारतीय क्रिकेट में कुछ बड़े बदलावों की उम्मीद की जा रही थी। भारतीय बोर्ड का यह निर्णय उन्हीं बदलावों की शुरुआत हो सकता है। इससे पहले भी आईसीसी ने डे-नाइट टेस्ट क्रिकेट कराने की पहल की थी, पर तब भारतीय बोर्ड ने ही इसमें कोई रुचि नहीं दिखाई थी। भारत में इससे पहले रणजी मैचों में पिंक बॉल का इस्तेमाल हो चुका है। उस समय औस की वजह से गेंद ज्यादा गीली हो रही थी और 80 ओवर से पहले ही गेंद खराब हो गई थी।

Latest Videos

 

बीसीसीआई ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को भेजा प्रस्ताव 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बीसीबी को यह प्रस्ताव भेजा है, भारत चाहता है कि बांग्लादेश सीरीज का दूसरा मैच डे-नाइट टेस्ट के रूप में खेले। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी दी है। बता दें कि इससे पहले दोनों टीमों ने कोई डे-नाइट टेस्ट मैच नहीं खेला है। ऐसे में अगर बीसीबी भारतीय क्रिकेट बोर्ड का यह प्रस्ताव स्वीकार करता है तो सीरीज दूसरा मैच ऐतिहासिक हो सकता है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास