PCB से मनमुटाव पड़ा भारी, हफीज और मलिक को जबरदस्ती T-20 टीम से भगाया

Published : Oct 27, 2019, 06:24 PM IST
PCB से मनमुटाव पड़ा भारी, हफीज और मलिक को जबरदस्ती T-20 टीम से भगाया

सार

पाकिस्तान के नये टी20 कप्तान बाबर आजम आस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे लेकिन पीसीबी ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया । पता चला है कि टीम की रवानगी से पहले मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने बाबर से खिलाड़ियों के चयन पर बात की थी । 

कराची. पाकिस्तान के नये टी20 कप्तान बाबर आजम आस्ट्रेलिया दौरे के लिये मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक को टीम में रखना चाहते थे लेकिन पीसीबी ने उनके सुझाव को खारिज कर दिया । पता चला है कि टीम की रवानगी से पहले मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने बाबर से खिलाड़ियों के चयन पर बात की थी । दोनों हफीज और मलिक के चयन पर राजी हो गए थे ।

पीसीबी के कुछ आला अधिकारियों ने हालांकि दोनों को टीम में नहीं रखने की सलाह दी है । इससे इस बात पर बहस छिड़ गई है कि मुख्य कोच और कप्तान को कितने अधिकार मिले हैं । यह पूछने पर कि क्या टीम चुनने से पहले उनसे राय ली गई थी, बाबर ने कहा ,‘‘मैने अपनी राय दी थी । मुझे लगा था कि टीम को कुछ सीनियर्स की जरूरत है लेकिन चयन का फैसला चयनकर्ताओं का है ।’’ 

बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के साथ हुई T-20 सीरीज 3-0 से हार गई थी, जबकि सीरीज शुरू होने से पहले पाकिस्तान T-20 की नंबर वन टीम थी और श्रीलंका सातवें पायदान पर थी। पाकिस्तान में सालों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई थी, पर टीम की करारी हार किसी को नहीं पची और पीसीबी ने कप्तान सरफराज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसी हार की गाज सीनियर खिलाड़ियों पर भी गिरी है। 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा